जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को सौंपा मांगपत्र | Hanumangarh News
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। नोहर तहसील की ग्राम पंचायत सोनड़ी में चल रहे मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा करने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शुक्रवार को जिला स्तरीय अधिकारियों को की। ग्रामीणों ने आजाद समाज पार्टी कांशीराम के बैनर तले जिला कलक्टर के नाम उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप धांधली की जांच करवा कानूनी कार्रवाई की मांग की। Hanumangarh News
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि नोहर तहसील की ग्राम पंचायत सोनड़ी में वर्तमान में चल रहे मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा किया जा रहा है। मनरेगा कार्य 2022-23 में उन लोगों के 100 दिन पूरे किए गए हैं जिन्होंने आज तक कभी भी मनरेगा में मजदूरी नहीं की। सभी मनरेगा मेटों की ओर से फर्जी हाजरी लगाई जा रही है।
श्रमिक की मजदूरी भी मेट ले रहे हैं और श्रमिकों को झांसा दिया जा रहा है कि वे उनके 100 दिन पूरे करेंगे तो उन्हें फ्री मोबाइल फोन, मजदूर डायरी सहित अन्य लाभ मिल जाएगा। ग्रामीणों के अनुसार ग्राम पंचायत सोनड़ी में नीचे के स्तर के अधिकारियों-कर्मचारियों व मेटों की मिलीभगत से मनरेगा कार्य में फर्जीवाड़ा हो रहा है। ग्रामीणों के अनुसार पंचायत सहायक दयाराम पुत्र देवीलाल के 100 दिन मनरेगा में पूरे दिखाए गए हैं जबकि उसने कभी मनरेगा में काम किया ही नहीं और वह सरकारी कर्मचारी है। Nohar News
ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सोनड़ी में चल रहे मनरेगा कार्य की उच्च स्तर के अधिकारी से जांच करवाकर गांव के सभी मेटों को ब्लैकलिस्ट करने और मनरेगा कार्य में धांधली पाए जाने पर कठोर कानूनी कार्यवाही करने की मांग की। इस मौके पर रेवन्तराम पंवार, सुनील मेघवाल, शेरसिंह, बनवारी, सुल्तानराम, किशोर चन्द, महेन्द्र, वीरूराम, रामकुमार, ओमप्रकाश, सत्यवान, कालूराम, भजनाराम, नरेश, ओम आदि मौजूद थे। Hanumangarh News
यह भी पढ़ें:– खेत गए युवक की धारदार हथियार से हत्या