खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रोहतक के साई एन.सी.ओ.ई. में 4 सितम्बर से 13 सितम्बर, तक खेलों इंडिया (Khelo India) आर.ई.सी. नॉर्थन ओपन टैलेंट हंट बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें लिटल एंजल्स बॉक्सिंग एकेडमी, सोनीपत ने 4 स्वर्ण पदक व 3 कांस्य पदक सहित कुल 7 पदक जीते। Kharkhoda News
यूथ बॉयज वर्ग में 57 किलो भार वर्ग में अक्षत कादयान ने अपने फाइनल मुकाबले में हरियाणा के सागर को हराकर स्वर्ण पदक व 75 किलो भार वर्ग में रौनक छिकारा ने अपने फाइनल मुकाबले में हरियाणा के मनमोहन को हराकर स्वर्ण पदक जीता वही दूसरी तरफ एलिट बॉयज वर्ग में 63.5 किलों भार वर्ग में जयवर्धन कासनिया ने अपने फाइनल मुकाबले में हरियाणा के पंकज को हराकर स्वर्ण पदक जीता व एलिट गर्ल्स वर्ग में 80 किलो भार वर्ग में रितिका दहिया ने स्वर्ण पदक जीता। Kharkhoda News
इसी के साथ अशीष, पर्व व विशाल ने कांस्य पदक जीते। बॉक्सिंग कोच रोहतास कुमार ने बताया कि 10 दिन तक चली इस प्रतियोगिता में 1000 से भी ज्यादा बॉक्सरों ने हिस्सा लिया व सभी बॉक्सरों का प्रदर्शन बेहद ही सराहनीय रहा। विद्यालय के चेयरमैन तरसेम कुमार गर्ग, सेक्रेटरी डॉ. विशाल गर्ग व विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी और उनको भविष्य में भी बेहतर खेल प्रर्दशन के लिए प्रेरित किया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– दूसरे दिन भी पेट्रोल पम्पों की हड़ताल जारी, पम्पों पर लगी रही भीड़ भारी