खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। नेशनल सब जूनियर ग्रेपलिंग कुश्ती चैम्पियनशिप जो कि रोहतक में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल के मनीत अंडर 13, 55 किग्रा, हेमंत अंडर 11, 46 किग्रा व विश्वजीत अंडर 11, 60 किग्रा ने स्वर्ण पदक व हरियाणा सीनियर स्टेट नैटबाल चैम्पियनशिप जो कन्या महाविद्यालय, खरखौदा में आयोजित हुई जिसमें प्रताप स्कूल की खिलाड़ी निशू, पलक व विधि ने स्वर्ण पदक प्राप्त किया। पदक विजेता खिलाड़ियों का विद्यालय प्रांगण में पहुँचने पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया, प्राचार्या दया दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र व नैटबाल कोच संसार दहिया ने फूल माला पहनाकर स्वागत किया। Kharkhoda News
सभी ने पदक विजेता खिलाड़ियों को पदक जीतने पर बधाई दी तथा भविष्य में भी अच्छा प्रदर्शन करने का आशीर्वाद दिया। ग्रेपलिंग कोच जगमेन्द्र पांचाल ने बताया कि नेशनल ग्रेपलिंग प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक विजेता तीनों खिलाड़ियों का चयन नवम्बर में रूस में आयोजित होने वाली वर्ल्ड ग्रेपलिंग कुश्ती प्रतियोगिता के लिए हुआ है। स्टेट नैटबाल में स्वर्ण पदक विजेता तीनों ही खिलाड़ियों का नेशनल नैटबाल प्रतियोगिता के लिए कैंप में चयन हुआ है। द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया ने बताया कि नैटबाल की तीनों खिलाड़ी प्रताप स्कूल की छात्रा रही हैं। इन्होंने कक्षा छठी से नैटबाल खेल का अभ्यास आरंभ किया था। आज तीनों ही खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी बन चुकी हैं। Kharkhoda News
विधि व पलक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त कर व नीशू ने भारत देश का प्रतिनिधित्व कर देश व प्रदेश का नाम रोशन किया है। विधि ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक व राष्ट्रीय स्तर पर 5, पलक ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक व राष्ट्रीय स्तर पर 6 पदक व नीशू ने 5 बार राष्ट्रीय स्तर पर पदक प्राप्त किए हैं। स्पोटर्स कोटे के पलक का मिरांडा हाउस कॉलेज दिल्ली, विधि का महारानी लक्ष्मीबाई कॉलेज दिल्ली व निशु का टीकाराम गर्ल्स कॉलेज सोनीपत में प्रवेश हुआ है। विजेता खिलाड़ियों ने अपनी जीत का श्रेय अपनी कठोर मेहनत, कुशल प्रशिक्षण, अपने माता-पिता व प्रताप स्कूल में दी जाने वाली अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल सुविधाओं को दिया। Kharkhoda News
यह भी पढ़ें:– Mustard cultivation: सरसों की इन दो किस्मों की करें बिजाई, 40% ज्यादा होगी आपकी कमाई