स्वयं सहायता समूह अध्यक्षा पर आंगनबाडियों ने लगाया कम मात्रा में रिफाइंड ऑयल, दाल और दलिया उपलब्ध कराने का आरोप | Bulandshahr News
- सीडीपीओ ने कहा होगी कार्रवाई | Bulandshahr News
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूं न्यूज)। ब्लॉक लखावटी अंतर्गत ग्राम चरौरा मुस्तफाबाद (Mustafabad) की महिला ग्राम प्रधान डौली कश्यप की मेहनत रंग लाई और पूरे तीन महीने तक लगातार पोषाहार से वंचित रहने वाले बच्चों और गर्भवती महिलाओं को गुरुवार को पोषाहार वितरण किया गया। ब्लॉक लखावटी की सी डी पी ओ संगीता ने भी तीन महीने से पोषाहार वितरण नहीं होने की शिकायतों के मद्देनजर गुरुवार को गांव के आंगनवाड़ी केन्द्र पहुंच कर सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को तत्काल पोषाहार वितरण करने के निर्देश दिए। Bulandshahr News
आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने बताया कि स्वयं सहायता समूह अध्यक्षा ने पोषाहार के रूप में रिफाइंड ऑयल,दाल और दलिया बहुत कम मात्रा में उपलब्ध कराया है। मौके पर मौजूद सी डी पी ओ संगीता ने बताया कि स्वयं सहायता समूह अध्यक्षा ने पूरी मात्रा में पोषाहार प्राप्त कर लिया था। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की शिकायत पर स्वयं सहायता समूह अध्यक्षा के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने हेतु उच्चाधिकारियों को अवगत कराने की बात कही है।
विदित हो कि गांव में लगातार तीन महीने से पोषाहार वितरण नहीं किये जाने पर महिलाओं और ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत अध्यक्षा डौली कश्यप से शिकायत करते हुए पोषाहार दिलाने की मांग की थी। मामला मीडिया के द्वारा प्रकाश में लाये जाने पर कुंभकर्णी नींद में सोया बाल विकास विभाग जागा और गुरुवार को वितरण कराया। लेकिन यह तथ्य सीडीपीओ के सामने आ ही गया कि वितरण में धांधली की शिकायत निराधार नहीं थी बल्कि व्यापक पैमाने पर गरीबों के निवाले पर डाका डाला जा रहा है। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– स्पेशल ओलंपिक्स भारत हरियाणा की वार्षिक बैठक का आयोजन