मेक्सिको सिटी। Alien News: मेक्सिको की संसद में वैज्ञानिकों द्वारा दो कथित एलियन के शव दिखाए गए, जिन्हें पेरू की खदानों से बरामद किया गया था। मंगलवार को मेक्सिको की संसद में एलियन्स की मौजूदगी को लेकर चर्चा हुई, इस दौरान 2 शव भी दिखाए गए, जिनको देखकर यह दावा किया गया कि ये शव एलियन्स के हैं। मेक्सिकन जर्नलिस्ट और यूफोलॉजिस्ट जेम मोसान ने बताया कि ये शव पेरू की एक खान से मिले थे, जो करीब 1 हजार साल पुराने हैं। लाइव टेलिकास्ट के जरिए इस इवेंट को संसद में दिखाया गया।
लकड़ी के बॉक्स में रखे इन एलियन के शव ममी बन चुके थे, जिसका वीडियो भी जारी किया गया। अमेरिकी नेवी के पूर्व पायलट रायन ग्रेव्स सुनवाई के दौरान मौजूद थे। ग्रेव्स ने ही अमेरिकी संसद में दावा किया था कि सर्विस के दौरान वो एलियन का स्पेसक्राफ्ट देख चुके हैं। इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान मेक्सिकन संसद में हार्वर्ड एस्ट्रॉनॉमी डिपार्टमेंट के प्रोफेसर ने सरकार से एलियन्स पर स्टडी के लिए मंजूरी देने की मांग की।
मोसान ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी हाल ही में आॅटोनॉमस यूनिवर्सिटी आॅफ मेक्सिको में इस मुद्दे पर चर्चा के दौरान एक स्टडी हुई थी। वैज्ञानिकों ने रेडियोकार्बन डेटिंग के जरिए एनालिसिस किया। इससे पहले जुलाई में अमेरिकी संसद में भी एलियन्स को लेकर चर्चा हुई थी।
इस दौरान यूएस नेवी के पूर्व इंटेलिजेंस आॅफिसर रिटायर्ड मेजर डेविड ग्रश ने दावा किया था कि अमेरिका कई सालों से यूएफओ और एलियन्स से जुड़ी जानकारियां छिपा रहा है। उन्होंने ये भी कहा था कि अमेरिका इन यूएफओ की रिवर्स इंजीनियरिंग पर काम कर रहा है।
द गार्जियन के मुताबिक, मेजर ग्रश 2022 के आखिर तक अमेरिका की डिफेंस एजेंसी के लिए यूएपी (यूएफओ से जुड़ी संदिग्ध घटनाएं) पर एनालिसिस कर रहे थे। सुनवाई में उन्होंने बताया था कि सरकार को एलियन मिले थे और वो उनके स्पेसक्राफ्ट पर सीक्रेट रिसर्च कर रही है। ग्रश ने कहा था कि उन्हें काम के दौरान कई सालों से क्रैश हुए यूएफओ पर चल रही रिसर्च और रिवर्स इंजीनियरिंग प्रोग्राम के बारे में पता चला था।
Skin Tightening: चेहरे की स्किन टाइट करने के लिए ये है रामबाण इलाज, करें इस तरह इस्तेमाल
हालांकि, उन्हें इस प्रोग्राम को देखने की मंजूरी नहीं दी गई। अमेरिकी रक्षा विभाग पेंटागन ने इन दावों को खारिज कर दिया था। पेंटागन ने कहा कि अमेरिका ने एलियन से जुड़ा कोई भी प्रोग्राम न कभी चलाया था और न अब ऐसा कुछ हो रहा है। संसद में ग्रश ने यह भी दावा किया था कि 1930 में हुए क्रैश में दूसरे ग्रह का स्पेसक्राफ्ट मिला। साथ में बॉडी भी थी, ये इंसान की नहीं थी। उन्होंने बताया था कि वर के इस प्रोग्राम में सीधे तौर पर शामिल अधिकारियों के जरिए उन्हें ये सूचना मिली थी। उन्होंने ये भी कहा कि अमेरिकी सरकार 1930 से ये प्रोग्राम चला रही है।
जून में ग्रश ने पृथ्वी के बाहर जीवन होने की बात कही थी। ग्रश ने दावा किया था कि पृथ्वी के बाहर जीवन है और अमेरिकी खुफिया एजेंसियों के पास दूसरे ग्रह से जुड़ी बेहद अहम जानकारियां भी मौजूद हैं। उन्होंने कहा था कि वो संसद के सामने इसके सबूत पेश करने को भी तैयार हैं।
इसके बाद विपक्षी पार्टी रिपब्लिकन ने तुरंत इस मुद्दे पर सुनवाई के लिए जांच कमेटी का गठन किया। रिपब्लिकन के नेता बर्शेट ने कहा था कि वो इस बात में यकीन रखते हैं कि एलियन हैं। इस सुनवाई में ग्रश के अलावा पूर्व नेवी कमांडर डेविड फ्रेवर और रिटायर्ड नेवी पायलट रायन ग्रेव्स भी शामिल हुए थे। इस दौरान इन दोनों ने ही एलियन स्पेसक्राफ्ट देखने का दावा किया।