Welfare Works: संगरिया(सच कहूँ न्यूज/सुरेन्द्र जग्गा)। आधुनिकता के दौर में जहां लोग मोह, माया और स्वार्थ से वशीभूत होकर अपनों के साथ ही धोखाधड़ी से नहीं चूक रहे हैं। लोगों में मानवता और ईमानदारी समाप्त होने लगी है, मगर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से डेरा सच्चा सौदा के सेवादार अभी भी ईमानदारी को जिंदा रखे हुए हैं। Welfare Works
असली मालिक को मोबाइल फोन लौटाकर दिया ईमानदारी का परिचय | Welfare Works
इसी कड़ी में संगरिया के सेवादार भाई रेलवे सुरक्षा बल (Railway Protection Force) कांस्टेबल राजपाल इन्सां ने ईमानदारी का परिचय देते हुए गुम हुआ मोबाइल उसके असली मालिक को लोटाकर इस बात को साबित कर दिया कि आधुनिक युग में कहीं न कहीं ईमानदारी जिंदा है। उन्होंने बताया कि गोगामेड़ी स्टेशन पर गश्त के दौरान उन्हें रेलवे लाइनों पर पड़ा एक एंड्रॉयड मोबाइल फोन मिला जिसे उन्होंने संभाल कर अपने पास रखा। Sangaria News
मोबाइल फोन में आई अंतिम कॉल के आधार पर उसके असली मालिक से संपर्क किया तो वह मोबाइल फोन बलवीर पुत्र मिठन लाल निवासी नगला चुराहंसी राया मथुरा उतर प्रदेश का होना पाया गया। इस पर राजपाल इन्सां ने उन्हें अपने पास बुला कर तस्दीक के बाद सहायक उप निरीक्षक रविंद्र सिंह और गोगामेड़ी स्टेशन मास्टर की मौजूदगी में मोबाइल फोन सकुशल उनके सुपुर्द कर दिया। इस पर मोबाइल फोन मालिक ने प्रेमी भाई राजपाल इन्सां और रेलवे सुरक्षा बल का लाख-लाख बार धन्यवाद किया। Welfare Works
यह भी पढ़ें:– प्रदेशभर के पेट्रोल पंप रहेंगे बंद, 10 बजे से हड़ताल शुरू ! जानें क्यों !!