पत्रकार के साथ मारपीट की निंदा, मारपीट व लूटपाट करने वाले 5 आरोपियों पर पर्चा दर्ज

Abohar News
Abohar News: स्कूल प्रिंसीपल से 3 नकाबपोश मोबाईल व बाईक छीनकर फरार

फाजिल्का (सच कहूँ/रजनीश रवि)। थाना सदर पुलिस (Police) ने मारपीट व लूटपाट करने वाले 5 आरोपियों पर पर्चा दर्ज किया है। जांच अधिकारी जसवंत सिंह ने बताया कि उनको बलजीत सिंह वासी प्रेम गली फाजिल्का ने शिकायत दर्ज करवाई थी कि वह रात 11 बजे अपने 4 साथियों समेत भिंडी के ढाबे पर खाना खाने गए थे। जहां पर काली रावन वासी रामसर कालोनी फाजिल्का, गेरी वासी मोहम्मद पीरा, पप्पू वासी जोरा सिंह मान नगर फाजिल्का और 2 अज्ञात व्यक्तियों ने मारपीट की और उससे सोने की चेन भी छीनकर ले गए। पुलिस ने आरोपियों पर पर्चा दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस में शिकायत दर्ज होने के बाद भी नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकार नाराज हैं। Fazilka News

यह भी पढ़ें:– तीन दिवसीय स्टेट नेटबॉल प्रतियोगिता का आगाज