देश को बचाने के लिये इंडिया एलायंस का गठन किया: पायलट

Ajmer
Ajmer देश को बचाने के लिये इंडिया एलायंस का गठन किया: पायलट

अजमेर (सच कहूँ न्यूज)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की केन्द्रीय कार्यसमिति सदस्य एवं राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने कहा है कि देश को बचाने के लिये इंडिया एलायंस का गठन किया, ऐसे में कांग्रेस की देश के प्रति ज्यादा जिम्मेदारी है। पायलट आज अजमेर सर्किट हाउस में कांग्रेस कार्यकतार्ओं से वन-टू-वन मुलाकात करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि देश कि संवैधानिक संस्थाओं को चुनौती मिल रही है। ऐसी चुनौतियों को बेनकाब करना होगा। हम सब मिलकर भारतीय जनता पार्टी को हराने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ मुद्दों के साथ चुनाव में आती है लेकिन अब जनता समझने लगी है। उन्होंने उम्मीद जताई कि राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ तथा तेलंगाना में भाजपा को हराकर कांग्रेस सरकार बनायेगी। उन्होंने कहा कि चारों राज्य के सकारात्मक चुनाव परिणाम आने पर 2024 के लोकसभा चुनाव में देश में आई एन डी आई ए एलायंस की सरकार बनेगी।

पायलट ने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि राजस्थान में भाजपा विपक्षी भूमिका में सदन के अंदर तथा सदन के बाहर नाकाम रही है। भाजपा की खींचतान उनका अन्दरूनी मामला है। भाजपा के लोग जनसाधारण को बरगलाने का काम करती आई है और कर रही है। ये लोग भटकाने का काम करते हैं। आक्रोश और तनाव पैदा करना, इनकी फितरत में हैं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का परिवार संगठित है।

चुनाव के दिनों में कुछ लोग आयेंगे, कुछ जायेंगे। उन्होंने कांग्रेस में गुटबाजी से इंकार करते हुए कहा कि कांग्रेस संगठन का मतलब सोनिया जी, राहुल जी, खड़गे जी है, सबकी प्राथमिकता चुनाव जीतने की है। उन्होंने दावा किया कि राजस्थान में सरकार बनानी है, गुगबंदी का कोई मतलब नहीं। ..कांग्रेस और हाथ.. को चुनाव लड़ना है और सभी को एकजुटता से काम कर चुनाव जीतना है। चुनाव में मुख्यमंत्री के चेहरे के सवाल पर उन्होंने स्पष्ट किया कि चुनाव जीतने के बाद कांग्रेस आलाकमान एवं विधायक दल का निर्णय सर्वमान्य होता है।

अजमेर के पूर्व सांसद पायलट ने अजमेर को राज्य का महत्वपूर्ण जिला बताते हुए कहा कि यहां धरातल के कार्यकतार्ओं की भावना की चिंता करनी होगी लेकिन केवल जिताऊ उम्मीदवार को ही टिकिट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि चुनाव की चुनौती बड़ी है लेकिन कांग्रेस का पैमाना ..जीतना.. है।

इससे कम पर कोई समझौता नहीं होगा। अजमेर में पनपती गुटबाजी को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए श्री पायलट ने दावा किया कि सब मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं, चूंकि मैं यहां का सांसद रह चुका हूं मेरी यहां के प्रति और कार्यकतार्ओं के प्रति ज्यादा जिम्मेदार है। उम्मीदवारों की पहली सूची के सवाल पर पायलट ने कहा कि निरन्तर बैठकें हो रही है, नामों पर विचार व मंथन चल रहा है, समय पर उम्मीदवारों की सूची आयेगी। अजमेर में राजस्थान लोकसेवा आयोग के खिलाफ अपने विरोध प्रदर्शन के सवाल के जवाब में पायलट ने कहा कि पेपरलीक पर सरकार संशोधित कानून लाई है, मापदंड का दायरा भी बढ़ाया है। आयोग में सदस्यों की नियुक्ति पारदर्शी तरीके से योग्य व्यक्ति की होनी चाहिए।