16 महीने के प्रशिक्षण को घटाकर चार महीने किया: मीत हेयर | Punjab News
चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। जल संसाधन मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर (Meet Hayer) ने सोमवार को विभाग में नए शामिल किए गए 27 जिलादारों को नियुक्ति पत्र सौंपे और उनको अपनी सेवाएं ईमानदारी और मेहनत के पूरी करने को कहा। हेयर ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने राज्य और खासकर आम लोगों के हितों में इंकलाबी बदलाव लाने के लिए सहृदय प्रयास किए हैं। Punjab News
उन्होंने कहा कि इन प्रयत्नों के स्वरुप ही दशकों बाद जल संसाधन विभाग इस साल टेलों पर पानी पहुँचाने में कामयाब हुआ है। उन्होंने जिलादारों और पटवारियों को सरकार एवं किसानों के बीच अहम कड़ी बताते हुए कहा कि नए चुने गए जिलादार बधाई के पात्र हैं कि उनको यह सेवा निभाने का अवसर मिल रहा है। उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा पहली बार टेलों के अंत तक पानी पहुँचाने में कामयाब होने के कारण कई नयी चुनौतियाँ भी खड़ी हो गई हैं। उन्होंने कहा कि जिलादार अपनी सेवाएं पेशेवार ढंग से निभाकर इन चुनौतियों से निपटने में अह्म रोल अदा कर सकते हैं।
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री ने नए चुने जिलादारों को स्पष्ट हिदायतें भी दीं कि उनमें से कोई भी व्यक्ति तबादले के लिए कोई सिफारिश न करें और अलॉट किए गए स्टेशनों पर पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से काम करें। उन्होंने कहा कि यदि आप पहले दिन से सीखना शुरु नहीं करते तो आप जीवन भर सीखने में असफल रहोगे। उन्होंने कहा कि विभाग में नए शामिल किए गए जिलादारों के लिए 16 महीने के प्रशिक्षण को इस शर्त पर घटाकर चार महीने कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें:– जिला महिला अस्पताल में कन्या जन्मोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया