खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। लिटल एंजल्स स्कूल, सोनीपत (Sonipat) में स्कूल के चेयरमैन श्री तरसेम कुमार गर्ग के जन्मदिन के अवसर ‘मानव सेवा ट्रस्ट’ के सहयोग से एक ‘स्वास्थ्य जांच शिविर’ का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, उपप्रधानाचार्या गीता अरोड़ा, मानव सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सुमित अलख, उपाध्यक्ष मोहिन्द्र वशिष्ट, राकेश वर्मा, वेद चौधरी चेयरमैन कम्युनिटी सर्विसेज, राजकुमार सरदाना, डॉ. शिखा खुराना (केश विशेषज्ञ), डॉ. अंबुज चांदना (ए आई आई एम एस, दंत चिकित्सक), गिरीश खुराना (बी डी एस, एम, आई
डी ए, दंत चिकित्सक), डॉ. रजत तुली (दंत चिकित्सक), डॉ. मनोज कुमार (दंत चिकित्सक) व विद्यालय के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। सभी अतिथियों को पौधे देकर उनका अभिनंदन किया गया। सभी वरिष्ठ व अनुभवी चिकित्सकों ने लोगों की दंत व केश जांच की और उनकी तकलीफों का उचित समाधान बताया और दवाइयाँ दी। लोगों के शुगर, ब्लेड प्रैशर बी॰पी॰ व हीमोग्लोबिन के भी नि:शुल्क परीक्षण किए गए। इस कैंप में लोगों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
श्री तसरेम कुमार गर्ग एक महान शिक्षाविद्, समाज सुधारक, कर्तव्यनिष्ठ एवं परोपकारी व्यक्तित्व के धनी हैं। सभी ने उन्हें जन्मदिन के सुअवसर पर बधाई दी। विद्यालय की प्रधानाचार्या आशा गोयल, उप-प्रधानाचार्या गीता अरोड़ा, शिक्षकों और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने तरसेम गर्ग जी को जन्मदिन की बधाई दी और ईश्वर से उनकी लंबी उम्र की प्रार्थना की।
इस ‘स्वास्थ्य शिविर’ के लिए सभी ने लिटल एंजल्स स्कूल और मानव सेवा ट्रस्ट को धन्यवाद दिया। मानव सेवा ट्रस्ट पंजीकृत, सोनीपत की स्थापना लगभग चार दशक पहले 1978 में स्वर्गीय श्री टीसी अलख द्वारा की गई थी और बाद में इसे 1981 में एक स्थापित संगठन के रूप में पंजीकृत किया गया था। मौलिक सिद्धांत 1978 में मानव के सामाजिक कल्याण से संबंधित हैं। मानव सेवा ट्रस्ट (पंजीकृत) ने गतिविधियों की विस्तृत श्रृंखला की देखभाल के लिए स्वयंसेवकों की एक टीम बनाई, जिसे अब ट्रस्ट सदस्यों के रूप में जाना जाता है। मानव सेवा ट्रस्ट जाति, पंथ, धर्म, भाषा आदि में विश्वास नहीं करता है बल्कि अपने आदर्श वाक्य “मानवता की सेवा ही ईश्वर की सेवा है” के साथ मानवता के लिए काम करता है। Kharkhoda News
लिटल एंजल्स स्कूल का भी हमेशा से यही प्रयास रहा है कि समय-समय पर मानव सेवा ट्रस्ट के सहयोग से इस तरह के शिविर आयोजित किए जायें ताकि आम जनमानस लाभान्वित हो सकें। ‘स्वास्थ्य जांच शिविर’ के दौरान आए सभी शिक्षकों व अभिभावकों ने मानव सेवा ट्रस्ट, पद्मश्री डॉ बाली तथा दिल्ली व सोनीपत से आये हुये डॉक्टरो की टीम और लिटल एंजल्स स्कूल को फ्री मल्टी स्पेशलिटी हेल्थ चेकअप कैंप आयोजित करने के लिए धन्यवाद दिया।
यह भी पढ़ें:– G20 Summit: जी-20 का नेतृत्व एवं भारत के समक्ष चुनौतियां