हर इंसान को एक उम्र तक रक्तदान करते रहना चाहिए: सांसद नरेश बंसल
देहरादून (ब्यूरो)। पंजाब केसरी समूह के संस्थापक शहीद स्वतंत्रता सेनानी लाला जगत नारायण की 42 वीं पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए के लिए आढ़त बाजार देहरादून स्थित कार्यालय में रक्तदान (Blood Donation) शिविर का आयोजन हुआ। शनिवार को सिटी ब्लड सेंटर आराघर के विशेष सहयोग से आयोजित इस शिविर में समाज के विभिन्न वर्ग के युवाओं ने भी बढ़ चढ़कर भाग लिया। सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक चले शिविर में कुल 25 यूनिट खून एकत्रित हुआ। Dehradun News
रक्तदान शिविर में बतौर मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद नरेश बंसल शामिल हुए। सांसद बंसल ने कहा कि हर इंसान को एक उम्र तक रक्तदान करते रहना चाहिए। रक्तदान से कई लोगों की जान बचाई जाती है। रेडक्रॉस सोसाइटी के अनिल वर्मा ने रक्तदाताओं का उत्साह बढ़ाया। उन्होंने बताया कि अब तक वे 150 बार से अधिक रक्तदान कर चुके हैं। सिटी ब्लड सेंटर के डॉ ध्रुव चतुर्वेदी ने कहा कि रक्तदान करने से कमजाेरी नहीं आती, बल्कि शरीर में नया खून बनने की प्रक्रिया तेज हाेती है, जिससे नई ऊर्जा का संचार होता है। Dehradun News
इन दाताओं ने किया रक्तदान
एवीवीपी छात्र नेता सुमित कुमार, नवीन राणा, रोहित सिंह, रितिक, एनएसयूआई के छात्र नेता राहुल, फैसल मंसूर, शेषमणि शुक्ला, मोरिस कुमार शर्मा, केदार सिंह रावत, अमित कुमार शर्मा, राजकुमार सिंह, अभिषेक कुमार मिश्रा, संजय कुमार, पुष्पा, शिव शंकर, रार्जेंद्र वर्मा, धर्मेंद्र सिंह, रविंद्र सिंह कैंतुरा, मयंक राय, रूपेश कुमार, मो खुर्रम शम्सी, अजीत कांबोज, मनोज सिंह नेगी, सुभाष ठाकुर, भरत पुरोहित, हर्षिल कुमार, देवेंद्र नेगी। Dehradun News
यह भी पढ़ें:– अब तो मन जाओ सीएम साहब, सीएससी वाले परिवार पहचान पत्र में गड़बड़ करते हैं!