बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली पुलिस ने साइबर ठगी (Cyber Fraud) के शिकार हुए नगर निवासियों की युवक के 42 हजार रुपए वापस करा दिए। वहीं पीड़ित युवक ने भी पुलिस का आभार व्यक्त किया है। नगर के मोहल्ला राजाराम निवासी शैंकी कुमार ने साइबर ठगो पर ओटीपी के माध्यम से बैंक खाते से 42 हजार रुपए निकलने का आरोप लगाते हुए साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी। कोतवाली प्रभारी शैलेंद्र प्रताप सिंह के अनुसार पीड़ित युवक ने कोतवाली पर तहरीर देते हुए बताया कि बीते सात अगस्त को साइबर ठगो ने अपनी जालसाजी में फसाकर मोबाइल पर आए ओटीपी नंबर पूछा था। Bulandshahr News
जिसके बाद साइबर ठगों द्वारा पीड़ित के बैंक खाते से 42 हजार रुपए निकल लिए। कोतवाल ने बताया कि मामले को गंभीरता से लेते हुए युवक की तहरीर पर करवाई करने के साथ-साथ साइबर सेल की मदद से पीड़ित के रुपए वापस कराए। वहीं पुलिस द्वारा पीड़ित युवक को भविष्य में देख परख कर ही किसी भी प्रकार की महत्वपूर्ण जानकारी देने व आनलाइन कार्य करने के लिए आगाह किया। वहीं पीड़ित युवक ने भी कोतवाली पहुंचकर पुलिस कर्मियों का आभार व्यक्त किया। Bulandshahr News