रिक्त सीटों पर सीधे प्रवेश प्रारम्भ | Jaipur News
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। राजकीय अभियांत्रिकी महाविद्यालय, जयपुर में बी. टेक. में रिक्त रही सीटों पर सीधे प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ हैं। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ. रवि गुप्ता ने बताया कि इस महाविद्यालय में वर्तमान में चार ब्रांच सिविल एण्ड इन्फास्ट्रक्चर इंजीनियरिंग, कम्प्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बायोमैडिकल इंजीनियरिंग, आर्टीफिशियल इन्टेलिजेन्स संचालित है। उक्त समस्त ब्रांचों में रिक्त रही सीटों पर रीप 2023 के नियमानुसार सीधे प्रवेश हेतु प्रक्रिया प्रारम्भ की जायेगी। Jaipur News
महाविद्यालय में उक्त ब्रांचों में सीधे प्रवेश हेतु इच्छुक अभ्यर्थी महाविद्यालय में स्वयं आकर अपना फॉर्म भर सकता है। जिसमें आवेदन करने की अन्तिम दिनांक 13.09.2023 है। सीधे प्रवेश प्रक्रिया की अधिक जानकारी हेतु अखिलेश्वर पाण्डेय एवं अमित पहाड़िया से सम्पर्क कर सकते है। प्राचार्य डॉ. रवि गुप्ता ने यह भी विश्वास दिलाया कि नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं को महाविद्यालय में सभी प्रकार की वांछित सुविधा एवं सहयोग प्रदान किया जायेगा एवं उच्च तकनीक एवं गुणवत्ता का अध्ययन करा कर एक सफल इंजीनियर एवं सुयोग्य नागरिक बनने के लिए प्रोत्साहित किया जायेगा।
यह भी पढ़ें:– Anti Corruption Bureau: पीडब्ल्यूडी के 3 भ्रष्टाचारी अफसर रिश्वत लेते धरे