धमतान साहिब (सचकहूँ/कुलदीप नैन)। वेदांता इंटरनेशनल स्कूल कलौदा खुर्द (Kaloda Khurd) में आज जन्माष्टमी पर्व पूरे हर्षोल्लास से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थी राधा-कृष्ण, मां यशोदा, ग्वाल-ग्वालिन, गोपियों व सुदामा की वेशभूषा में नजर आए जिससे पूरा विद्यालय गोकुल नगरी की तरह नजर आया। Dhamtan Sahib News
इस शुभ अवसर पर विद्यालय के चेयरमैन श्री रवि श्योकन्द, डायरेक्टर प्रदीप नैन व प्रधानाचार्या श्रीमती वीना डारा स्टाफ सहित उपस्थित रहे। उन्होंने विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रंगारंग कार्यक्रम का आनंद लिया व उनकी प्रस्तुति की काफी सराहना की। इस अवसर पर बच्चों ने नाटिका, कविताएं श्री कृष्णा के गीतों पर नृत्य करके सबका मन मोह लिया।निदेशक इंजी०प्रदीप नैन ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को श्री कृष्ण के जीवन चरित्र से प्रेम, धर्म का पालन करने, संघर्षों से न घबराने व सच्ची मित्रता निभाने की प्रेरणा लेने को कहा। उन्होंने कहा हमें ऐसे महापुरुषों के जीवन चरितों से प्रेरणा लेनी चाहिए उनको अपना आदर्श बनाना चाहिए। Dhamtan Sahib News
प्रधानाचार्या ने इस अवसर पर ‘कर्मण्येवाधिकारस्ते मा फलेषु कदाचन’ का अर्थ स्पष्ट करते हुए बताया कि हमें अपने कर्म इमानदारी से करने चाहिएं और फल की इच्छा नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा इसी प्रकार विद्यार्थियों को भी मेहनत से पढ़ाई करनी चाहिए। चेयरमैन रवि श्योकन्द ने उत्सव में पहुंचकर नन्हे- मुन्नों का उत्साहवर्धन किया।
यह भी पढ़ें:– Anti Corruption Bureau: पीडब्ल्यूडी के 3 भ्रष्टाचारी अफसर रिश्वत लेते धरे