हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकाण्ड: जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल
भरतपुर (सच कहूं न्यूज)। हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी हत्याकाण्ड (History sheeter ajay jhamri murder case
) में शामिल तीन बदमाशों ने एक पुलिसकर्मी को गोली मार दी। इसकी जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश भी घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। Bharatpur News
मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस ने तीनों आरोपियों को देहरादून से गिरफ्तार किया था। इन्हें पुलिस की टीम राजस्थान ला रही थी तो भरतपुर में प्रवेश करते ही आरोपी पुलिसकर्मी की पिस्टल छीनकर भागने लगे और भागते हुए उन्होंने पुलिसकर्मी पर गोली चला दी, इसकी जवाबी कार्रवाई में तीनों जने घायल हो गए। आईजी रूपिंदर सिंघ ने बताया कि तेजवीर जाट निवासी कौंरेर थाना कुम्हेर, युवराज जाट निवासी रारह थाना कुम्हेर व बन्टी जाट निवासी नगला खुशहाल थाना चिकसाना जिला भरतपुर को डीएसटी ने देहरादून से पकड़ा था। History Sheeter Ajay Jhamri
27 अगस्त को हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या कर दी थी | Bharatpur News
आईजी ने बताया कि 27 अगस्त को सर्कुलर रोड पर बदमाश तेजवीर व उसके साथियों ने हिस्ट्रीशीटर अजय झामरी की गोली मारकर हत्या कर दी थी। घटनाक्रम के संबंध में थाना अटलबन्द पर मुकदमा पंजीबद्ध किया गया। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसपी मृदुल कच्छावा के निर्देशन, एडिशनल एसपी भूपेन्द्र शर्मा के सुपरवीजन में विभिन्न टीमों का गठन किया गया। इसी दौरान बदमाशों के देहरादून में छिपे होने की सूचना पर देहरादून पहुंची डीएसटी प्रभारी मुकेश कुमार व उनकी टीम ने संदिग्ध स्थान की घेराबन्दी कर 25-25 हजार के इनामी बदमाश तेजवीर, युवराज, बन्टी को दस्तयाब कर लिया। Bharatpur News
डीएसटी बदमाशों को लेकर देहरादून से भरतपुर के लिये रवाना हुई। भरतपुर सीमा में प्रवेश के बाद जब अनुसंधान अधिकारी एसएचओ अटलबन्द मनीष शर्मा मय टीम के कस्टडी में लेने पहुँचे तो उद्योगनगर थाना क्षेत्र में हनुमान तिराहे पर कस्टडी में लेने के बीच बदमाश तेजवीर ने डीएसटी के कांस्टेबल जगदीश की पिस्टल छीनकर जान से मारने की नीयत से पुलिसकर्मियों पर फायरिंग कर दी। पुलिस टीमों ने सरकारी गाडियों व पेडों की आड लेकर स्वयं की रक्षा की। फिर भी तेजवीर द्वारा की गई फायरिंग में गोली डीएसटी इंचार्ज मुकेश कुमार तथा एसएचओ मनीष शर्मा की बुलेट प्रूफ जैकेट में जाकर लगी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गये। तीनों को हिरासत मे लेकर अस्पताल में भर्ती कराया गया। Bharatpur News
यह भी पढ़ें:– Anti Corruption Bureau: पीडब्ल्यूडी के 3 भ्रष्टाचारी अफसर रिश्वत लेते धरे