Haryana News: हरियाणा की मनोहर सरकार लोगों की हर समस्या का समाधान करने को प्रयासरत है और उसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ग्रामीणों को बहुत दिनों से यह चिंता सता रही थी कि उनके घर लाल डोरे की वजह से टूट ना जाएं। फिर उनका क्या होगा? वे बेघर न हो जाएं। ग्रामीणों की इस चिंता को दूर करते हुए मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने ये बड़ा ऐलान किया कि लाल डोरे में बने घरों के लोगों को उनका मालिकाना हक मिलेगा। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके इस बात की जानकारी जनता तक पहुंचाई है। Haryana News
इस संबंध में मुख्यमंत्री ने बताया कि 2019 चुनाव के समय हमारे घोषणा पत्र में यह जारी किया गया था कि जिन लोगों के घर लाल डोरे के अंदर हैं, उन सभी को मालिकाना हक दिया जाएगा। उसी को ध्यान में रखते हुए सरकार ने संज्ञान लेते हुए 3 महीने बाद यह प्रक्रिया शुरू की थी। खट्टर ने बताया कि घोषणा पत्र के अनुसार जिन लोगों के घर गांव के लाल डोरे में आते हैं, उन सभी को लाल डोरा मुक्त करते हुए उन्हें मालिकाना हक दिया जाएगा, जिससे उनका घर टूटने का डर खत्म हो जाएगा। मुख्यमंत्री ने बताया कि इस योजना पर 25 दिसंबर 2019 से ही कार्य चल रहा था। उन्होंने कहा कि हम वचनों के पक्के हैं और उसी के साथ काम कर रहे हैं और लोगों को उनके नाम कागज करवाकर उन्हें घर देने का कार्य पूरा किया जा रहा है।