मीरापुर (सच कहूँ/कोमल प्रजापति)। बीआईटी संस्थान में शिक्षक दिवस (Teachers’ Day) के अवसर पर सभी विभागों में कार्यक्रमो का आयोजन किया गया। छात्रों ने सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा के समक्ष केके काटकर अपने गुरुजनों से आशीर्वाद लेते हुए शिक्षक दिवस मनाया। नर्सिंग विभागों के छात्रों ने शिक्षक दिवस को यादगार बनाने के लिए भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें शिक्षको के लिए कुछ मनोरंजन से भरपूर खेलो का आयोजन किया गया जिसमें म्यूजिकल चेयर में डॉ कावेंद्र यादव विजयी रहे, स्पून एंड लेमन खेल में अर्पिता माहेश्वरी विजय रही, बैलून्स बर्स्ट में शिक्षक एवम शिक्षिकाओं ने प्रतिभाग किया। Miranpur News
छात्र एवम छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये जिसमे राधिका बीएससी नर्सिंग सेकंड सेमेस्टर ने सुन साथियों सांग पर अपनी प्रस्तुति दी, अंजली बीएससी फर्स्ट सेमेस्टर, रोहित जीएनएम फर्स्ट ईयर एवम प्रीति ने सभी को पंजाबी धुनों पर थिरकने पर मजबूर कर दिया, पायल ने अपने विचार रखकर गुरु की महत्ता का वर्णन किया। इस अवसर पर संस्थान के निदेशक डायरेक्टर डॉ लोकेश बंसल जी सह निदेशक पुष्पनील वर्मा जी, नर्सिंग की प्रचार्या डी. विजया,
आयुर्वेदिक के प्राचार्य डॉ अजय कुमार, एजुकेशन विभगाध्यक्ष डॉ कावेंद्र यादव, फार्मेसी विभाग के प्रचार्य सचिन सिंघल, कंप्यूटर साइंस के विभगाध्यक्ष डॉ अजय सिंह, प्रबंधन विभाग के विभगाध्यक्ष मि. गौरव राजपूत, नर्सिंग विभाग से भावना सिंह, उर्वशी आदि ने छात्र- छात्राओं के उनके उज्ववल भविष्य की शुभकामनाएं दी और अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए सतत परिश्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का संचालन राबिया सिद्दकी, नोरिन चौधरी ने किया फैजान और अर्श ने इन यादगार पलों को कैमरे में कैद करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। Miranpur News
यह भी पढ़ें:– बराला में किसानों की ट्यूबवेलों पर अज्ञात चोरों का धावा