Punjab Weather Report: पंजाब को उमस भरी गर्मी से निजात मिलने वाली है। अगले कुछ दिनों में मौसम तेजी से बदलेगा। मौसम विभाग ने कहा है कि आने वाले दिनों में मौसम में बदलाव होगा. अगले सप्ताह दिन के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री तक की गिरावट देखने को मिलेगी, जबकि अधिकतम तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा।
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार और बुधवार को हिमाचल प्रदेश के आसपास के जिलों में बारिश होने की संभावना है। इसके साथ ही पंजाब के मौसम में भी अब बदलाव देखने को मिलेगा। आने वाले सप्ताह में दिन के न्यूनतम तापमान में दो डिग्री की गिरावट आएगी। यानी 15 सितंबर तक रात के तापमान में बदलाव आएगा। इसके साथ ही एक सप्ताह में दिन के तापमान में ज्यादा बदलाव नहीं होगा, लेकिन 15 सितंबर के बाद दिन के तापमान में बदलाव होगा।
इस बार 17 मिमी कम बारिश रिकार्ड की गई | Punjab Weather :
मौसम विभाग के मुताबिक, इस साल 1 जून से 31 अगस्त तक राज्य में 17 मिमी कम बारिश दर्ज की गई है। आमतौर पर इन दिनों में 370.6 मिमी बारिश होती है लेकिन इस साल 353 मिमी बारिश हुई। इसलिए मानसून को सामान्य श्रेणी में रखा गया है। इस बार अगस्त महीने में 66 फीसदी कम बारिश रिकॉर्ड की गई। हालांकि अगस्त महीने में पंजाब बाढ़ की चपेट में था, लेकिन इस बार पंजाब में सिर्फ 55.4 मिमी बारिश दर्ज की गई। अगस्त माह में सामान्य वर्षा 162.4 मिमी होनी चाहिए।
मौसम विभाग ने अलर्ट किया जारी!
मौसम ने देश के विभिन्न राज्यों में फिर से करवट लेते हुए बारिश का सिलसिला शुरू कर दिया है, जिससे कई राज्यों के लोग इस आसमानी आफत से दो-चार हो रहे हैं। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि अगले 5 दिन उत्तरी प्रायद्विपीय भारत, ओडिशा, छत्तीसगढ़ में मॉनसून दोबारा से सक्रिय होने वाला है। साथ ही 5 सितंबर से दक्षिण पूर्व भारत में, मध्यप्रदेश तथा महाराष्टÑ में बिजली चमकने के साथ ही तेज बारिश होने का अनुमान है।
ऐसे में पूर्वी भारत की बात करें तो पश्चिमी बंगाल में 3-4 सितंबर, ओडिसा में 3-7 सितंबर और अंडमान निकोबार द्वीप समूह में 3-5 सितंबर तक तेज बरसात हो सकती है। साथ ही दक्षिण भारत के तमिलनाडु, पुंडुचेरी, कराईकल, तटीय आंध्रप्रदेश, यनम, केरल, माहे, तेलंगाना में 3-7 सितंबर तक भारी बारिश की चेतावनी मौसम विभाग द्वारा दी गई है। पश्चिमी मध्य प्रदेश में 6-7 सितंबर, पूर्वी मध्य प्रदेश और विदर्भ में 5-7 सितंबर, छत्तीसगढ़ में 3-7 सितंबर के बीच भारी बरसात होने की चेतावनी जारी की गई है।
वहीं पश्चिमी भारत के कोंकण, गोवा में 3-7 सितंबर, मध्य महाराष्टÑ तथा मराठावाड़ा में 5-7 सितंबर को तेज बारिश की संभावना है। इसी प्रकार असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम तथा त्रिपुरा में 6 और 7 सितंबर को भारी बरसात की चेतावनी जारी की गई है।
ओडिसा में गिरी बिजली, 10 मरे, आईएमडी की 4 दिन बचकर रहने की सलाह
पूर्वोत्तर भारत में बरसात अपना रौद्र रूप धारण किए हुए है, मौसम विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि उत्तरीय प्रायद्वीप भारत, ओडिशा तथा छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिन भारी बारिश होने का अनुमान है। इस बीच ओडिशा में आकाशीय बिजली गिरने से 10 लोगों के मारे जाने की सूचना है। वहीं इस बिजली से 3 लोग बुरी तरह झुलस गए। इसी को देखते हुए आईएमडी ने अगले 4 दिन तक बचकर रहने की चेतावनी जारी की है। आईएमडी ने बताया कि चक्रवाती परिसंचरण ने मानसून को फिर से सक्रिय कर दिया है जिसके कारण पूरे राज्य में भारी बारिश का क्रम जारी है। भुवनेश्वर और कटक में तो 90 मिनट में 126 मिमी तथा 95.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है।
Alien Like Child Born: एलियन के रूप में आया और ढाई घंटे में चला गया वापिस