Honda Elevate: चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी होण्डा ने अपनी नई कोंम्पेक्ट एसयूवी एलीवेट का आज उदयपुर में लान्च किया। कंपनी के अधिकृत डीलर मादड़ी मेवाड़ इन्डस्ट्रीयल एरिया स्थित आॅटोकैम होंडा शोरूम पर होटल लेमन टी के महाप्रबन्धक कमलसिंह ने फीता काटकर बाजार में उतारा। ओटोकैम होण्डा के महाप्रबन्धक हेमेन्द्र सिंह पंवार ने बताया कि होण्डा की यह नयी अत्याधुनिक गाड़ी उदयपुर शहर में उतारा।
कंपनी ने अब तक इस गाड़ी की 35 बुकिंग की जा चुकी है। जिसमें आगमी 3 माह के दौरान डिलीवरी दी जायेगी। उन्होंने बताया कि होंडा एलिवेट गाड़ी में अनेक विशेषतायें है जिनमें चिकना और वायुगतिकीय डिजाइन,उन्नत प्रौद्योगिकी एकीकरण,पर्यावरणीय जिम्मेदारी के साथ असाधारण प्रदर्शन के साथ व्यापक सुरक्षा सुविधाए एवं ंशानदार और विशाल आंतरिक सज्जा शामिल है।
Honda Elevate का इंजन | Honda Elevate
होंडा एलिवेट में 1.5 लीटर नैचुरली एस्पिरेट पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। यही इंजन होंडा सिटी में भी मिलता है। 6-स्पीड वाले गियरबॉक्स के साथ 121bhp की पावर दे सकता है। इसके अलावा नई कार को हाइब्रिड टेक्नोलॉजी वाले इंजन के साथ भी पेश किया जा सकता है, जिसमें eCVT गियरबॉक्स मिलने की उम्मीद है। ये सेटअप लगभग 126bhp की पावर देगा। इसका हाइब्रिड मॉडल 27kmpl तक का माइलेज दे सकता है।