हम जो गारंटी देते हैं उसे पूरा करते हैं : भगवंत मान
जयपुर (सच कहूँ न्यूज)। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान सोमवार को जयपुर पहुंचे। जहां दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान जी और राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक का प्रदेश प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल जी ने स्वागत किया। टाउनहॉल कार्यक्रम में अरविंद केजरीवाल जी ने राजस्थान की जनता को शिक्षा, चिकित्सा, रोजगार, भ्रष्टाचार को मिटाना, बिजली समेत 7 गारंटियां दीं। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी और गहलोत सरकार पर भी निशाना साधा। Arvind Kejriwal
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी शासित केंद्र सरकार ह्यवन नेशन, वन इलेक्शनह्ण की बात कर रही है। जबकि आम आदमी पार्टी का कहना है कि देश में वन नेशन, वन एजुकेशन लागू होना चाहिए। जिससे देश के किसानों के बच्चे भी उद्योगपतियों के बच्चों के बराबर अच्छी शिक्षा हासिल कर सकें। सरकार में आते ही प्राइवेट स्कूलों की लूट को बंद करने का काम किया जाएगा। दिल्ली की तर्ज पर राजस्थान में भी सरकारी स्कूलों को शानदार बनाएंगे और इन स्कूलों में जितने भी अस्थाई टीचर हैं, उन्हें स्थायी किया जाएगा। शिक्षकों से टीचिंग के अलावा और कोई भी काम नहीं करवाया जाएगा। Arvind Kejriwal
आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि सबसे बड़ी जो गारंटी है वो है राजस्थान के युवाओं को रोजगार देने की गारंटी। उन्होंने कहा कि जिस तरह से दिल्ली सरकार ने युवाओं को रोजगार दिया और पंजाब सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने का काम कर रही है ठीक उसी तरह राजस्थान में भी रोजगार देंगे। Arvind Kejriwal
केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार से मांग करते हुए कहा कि देश में वन नेशन, 20 इलेक्शन होने चाहिए जिससे हर 3-4 महीने बाद चुनाव होंगे तो सरकारें जनता के किए कुछ न कुछ काम फिर भी करती रहेंगी वरना ये पार्टियां जनता की सुध भी नहीं लेने आएंगी। बीजेपी पर तंज कसते हुए अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल ही में इन लोगों ने वन नेशन, वन दोस्त का भी नारा दिया जहां 140 करोड़ लोगों को छोड़कर केंद्र सरकार सिर्फ एक आदमी के लिए काम करती है.
पंजाब के मुख्यमंत्री सरदार भगवंत मान ने कहा कि जिस हिम्मत से अरविंद केजरीवाल जी अपने कामों की दम पर वोट मांगते हैं वो हिम्मत किसी अन्य पार्टी में नहीं है। क्योंकि अन्य पार्टियों ने जनता को सिर्फ उलझाने का काम किया है । केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार हॉस्टल पर भी जीएसटी लगाने की तैयारी कर रही है। पंजाब के मुख्यमंत्री ने कहा कि जो लोग कभी हॉस्टल में रहे ही नहीं उनको क्या पता कि हॉस्टल और पढ़ाई का खर्चा गरीब घर के लोग कैसे उठाते हैं। कार्यक्रम के दौरान आम आदमी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें:– BJP Parivartan Yatra: भाजपा का परिवर्तन संकल्प यात्रा का तीसरा रथ रामदेवरा से रवाना