चंडीगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। स्कूल शिक्षा मंत्री (School Education Minister) हरजोत सिंह बैंस ने सोमवार को राष्ट्रीय अध्यापक दिवस की पूर्व संध्या पर अध्यापक भाईचारे को हार्दिक शुभकामनाएँ दीं और उनको विद्यार्थियों में अनुशासन, ईमानदारी, सत्यनिष्ठा, समर्पण और अच्छे आचरण जैसे उत्तम गुण पैदा करने के लिए हर संभव यत्न करने की अपील की है। Harjot Singh Bains
आज यहां जारी एक संदेश में स्कूल शिक्षा मंत्री ने कहा कि यह शानदार दिन अलग-अलग क्षेत्रों विशेष तौर पर शिक्षा प्रणाली में बेमिसाल सुधार करने में अहम योगदान डालने वाले प्रसिद्ध विद्वान, राजनेता और महान दार्शनिक, भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधा कृष्णन की जयंती के दिन मनाया जाता है। Harjot Singh Bains
भारत रत्न बाबा साहब डॉ. बी.आर. अम्बेडकर के अनुसार, शिक्षा वह है जो व्यक्ति को निडर बनाती है, उसको एकता का पाठ सिखाती है, उसके अधिकारों के प्रति जागरुक करती है और उसको अपने अधिकारों के लिए संघर्ष करने के लिए प्रेरित करती है। इसी तरह भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. ए.पी.जे. अब्दुल कलाम का कथन, अध्यापन एक बहुत ही उत्तम पेशा है जो किसी व्यक्ति के चरित्र, योग्यता और भविष्य को आकार देता है। बैंस ने भविष्य के लिए विद्यार्थियों को रचनात्मक सीख देने और शिक्षा के द्वारा नैतिक मूल्यों का संचार करने में अध्यापकों के काम की भूमिका की सराहना भी की। Harjot Singh Bains
यह भी पढ़ें:– नशों के खिलाफ किसानों ने संभाला मोर्चा, गांवों में मार्च निकाल कर रहे जागरूक