पिता, दो पुत्रों सहित चार को किया काबू, हत्या में प्रयोग कापा भी किया बरामद
- चारों आरोपियों को अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। गत रात्रि अजीमगढ़ में युवक की बर्बतापूर्व हत्या के मामले में एसएसपी मनजीत सिंह के दिशा निर्देशों पर पुलिस टीमों (Police Teams) ने मात्र 12 घंटों में ही हत्यारोपियों पिता, उसके दो बेटों व एक अन्य को कापे सहित काबू करने में सफलता हासिल की है। जिनको अदालत में पेश कर पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की जाएगी। हत्या का कारण पुरानी रंजिश ही बताया जा रहा है। Abohar News
आज एसएसपी द्वारा बुलाई प्रैस कान्फें्रस में एसएसपी व एसपीडी मनजीत सिंह ने बताया कि कल रात करीब साढेÞ 8 बजे अजीमगढ़ निवासी भजन लाल पुत्र गणपत राम के बेटे सुनील उर्फ भैया को कुछ लोगों ने गुरुद्वारा सिंह सभा अजीमगढ़ के निकट बुरी तरह से हमला कर कतल कर दिया, जिसके बाद डीएसपी अरुण मुंडल व अवतार सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन कर हत्यारोपियों की धड़पकड़ शुरु कर दी गई और पुलिस ने सिटी वन, सिटी टू, सीआइए फाजिल्का सीआईए स्टाफ अबोहर की टीमें बनाकर और टैक्रीकल व खुफिया सोर्र्सों की मदद से हत्या को अंजाम देने वाले अजीमगढ़ निवासी कृष्ण कुमार उर्फ निंहग पुत्र सोहन लाल, उसके बेअे राधे शाम उर्फ दीनू, रुपेन्द्र उर्फ मोटू तथा समीर टांक पुत्र सीता राम वासी अजीमगढ़ को श्रीगंगानगर से काबू कर लिया है। पुलिस को इनके पास से एक कापा भी बरामद हुआ है। Abohar News
बता दें कि सुनील अजीमगढ़ की गली नंबर 10 निवासी सेलून का काम करता था। उसे कबूतर पालने का शौक था। वह रात को अपने घर में अपने दो दोस्तों को कबूतरों के खुड्डे दिखा रहा था कि इस दौरान कोई युवक आया व उसे बाहर बुलाया व उसे बातों-बातों में थोड़ी दूर ले गया जहां 20-25 युवकों ने उस पर तेजधार हथियारों से हमला बोल दिया। सिर पर कापों से 15-20 वार किए गए जिससे उसकी खोपड़ी छलनी छलनी हो गई। मोहल्ले में शोर होने पर लोग एकत्रित हुए तो हमलावर वहां से भागने में कामयाब हो गए थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– 3 दिन के लिए दिल्ली ‘लॉक’! जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद!