ई क्लास वर्तमान समय की मांग- डॉ अजय कुमार

Chhaprauli News
संस्कृति पब्लिक स्कूल में छपरौली विधायक ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन
संस्कृति पब्लिक स्कूल में छपरौली विधायक ने किया स्मार्ट क्लास का उद्घाटन | Chhaprauli News

छपरौली (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा में शनिवार को चार स्मार्ट क्लास (Smart Class) का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ छपरौली विधायक डॉ अजय कुमार, डायरेक्टर दिनेश शर्मा, प्रधानाचार्य हरिदत्त व विनीत कुमार ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण करके तथा फीता काट कर किया। इस अवसर पर विधायक डॉ अजय कुमार ने कहा कि ई क्लास आज के युग की मांग और आवश्यकता है। Chhaprauli News

उ०प्र० सरकार भी 19000 स्मार्ट क्लास स्थापित करने की योजना बना रही है। कार्यक्रम में ओमप्रकाश शर्मा ने बच्चों को लगन और मेहनत से पढाई करने के लिए प्रेरित किया। एडवोकेट राधेश्याम शर्मा ने बच्चों और उनके मस्तिष्क को ही सबसे बडा कम्प्यूटर बताते हुए शुभकामनाएं दीं। डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा के नेतृत्व में शिक्षको द्वारा “एजुकेशन विद डेडीकेशन” के साथ बेहतरीन शिक्षा देने का काम स्कूल में किया जा रहा है। प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने सभी आगंतुकों का अभिनंदन और धन्यवाद प्रेषित किया। Chhaprauli News

संचालन सोनम चौधरी ने किया। इस अवसर पर चौधरी सुभाष, प्रधान सिनोली कृष्णदत्त शर्मा, डॉ विनोद पंवार, रामपाल सिंह, मास्टर श्रीनिवास, मा० कृष्णपाल, प्रभात सिंह, राधेश्याम दरोगा जी, गोपाल भारद्वाज, संतोष शर्मा, संगीता, अर्चना शर्मा, संजय शर्मा, हिना मान, नीतू चौधरी, सहित अनेक अभिभावक छात्र व छात्राएँ उपस्थित थे।

यह भी पढ़ें:– 3 दिन के लिए दिल्ली ‘लॉक’! जानें क्या खुलेगा, क्या रहेगा बंद!