सरकारी रेटों पर होंगं सभी अल्ट्रासाऊंड : डॉ. नीरजा गुप्ता | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। स्थानीय सिविल अस्पताल की प्रभारी डॉ. नीरजा गुप्ता (Dr. Neerja Gupta) लगातार अस्पताल की कमियों को दूर करने और लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं देने के प्रयास में जुटी हुई है। इसी के तहत उन्होंने यहां पर पिछले कुछ समय से अल्ट्रासाऊंड बंद होने के चलते महिलाआें व अन्य लोगों को हो रही परेशानी को देखते हुए अस्पताल रोड़ स्थित जयपुर अस्पताल को अल्ट्रासाऊंड के लिए आर्जी रुप से सरकारी मान्यता दिलवा दी है। जिससे मरीजों को भारी लाभ होगा। Abohar News
जानकारी के अनुसार डॉ. नीरजा गुप्ता पिछले 22 वर्षों तक अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड सेंटर में शानदार सेवाएं देती रही और उनकी प्रमोशन कर उन्हें करीब दो माह पहले अस्पताल का प्रभारी बनाया गया जिस कारण अस्पताल में अल्ट्रासाऊंड करने वाली रेडियोलाजिस्ट का पद खाली पडा था और मरीजों को भारी परेशानी उठानी पड़ी हालांकि डॉ. नीरजा गुप्ता ने जिला सिविल सर्जन सहित अन्य उच्चाधिकारियों को इस समस्या से अवगत करवाते हुए यहां पर अल्ट्रासाऊंड के लिए रेडियोलाजिस्ट तैनात करने की मांग की लेकिन पूरे जिले में उसकी उपलब्धता न होने से यह पद रिक्त ही रहा। Abohar News
उन्होंनें गर्भवती महिलाआें और अन्य मरीजों की परेशानी का देखते हुए अस्पताल रोड पर मेजर सुरेन्द्र चौक के निकट बने जयपुर अस्पताल को सरकारी सेंटर की आर्जी रुप से मान्यता दिलवाने मे सफलता हासिल की। उन्होंने बताया कि अब इस जयपुर अस्पताल में सरकारी रेटों पर सभी प्रकार के अल्ट्रासाऊंड किए जाएंगे जबकि गर्भवती महिलाओं के अल्ट्रासाऊंड पूरी तरह से निशुल्क होंगे। डॉ. नीरजा गुप्ता ने कहा कि वे लंबे समय से अस्पताल में तैनात है और उन्हें अस्पताल की अन्य सभी समस्याआें का पता है, इसलिए उनका यही प्रयास रहेगा कि वह धीरे धीरे इन सभी समस्याआें का हल करने का पूरा प्रयास करेंगी। Abohar News
यह भी पढ़ें:– बेमिसाल : मुस्लिम बहनों ने मांगेराम त्यागी को बंधी राखी, मांगी लम्बी उम्र की दुआ