कहा, स्कूलों के जीर्णोद्धार पर करीब 900 करोड़ का बजट खर्च किया गया
- शिक्षा मंत्री ने मृतक शिक्षक के घर पहुंच कर परिजनों से दुख साझा किया | Ludhiana News
लुधियाना (सच कहूँ/जसवीर सिंह गहल)। शिक्षा मंत्री हरजोत सिंह बैंस (Harjot Singh Bains) ने लेंटर गिरने से चर्चा में रहे सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बद्दोवाल (लुधियाना) का दौरा किया और इमारत का निरीक्षण किया। इस दौरान मंत्री बैंस ने पास के गुरुघर में पढ़ रहे विद्यार्थियों से बात की और लैंटर गिरने से मौत के मुंह में जाने वाली अध्यापिका के घर पहुंचकर परिवार से भी दुख साझा किया Ludhiana News
बैंस ने कहा कि टीचर रविंद्र कौर का निधन होने से न पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। शिक्षा स्तर को बेहतर बनाने के लिए ही स्कूलों में निर्माण कार्य करवाए जा रहे हैं, लेकिन जिस ठेकेदार ने लापरवाही बरती है, उसके खिलाफ जरुर कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों से भी कहा गया है कि इस मामले में जल्द रिपोर्ट जमा करवाएं।
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि सरकारी स्कूलों में कमरों की चारदीवारी, बाथरुम व छत्तों आदि का काम पूरे पंजाब में चल रहा है। करीब 900 करोड़ रुपए के बजट से ये कार्य करवाया जा रहा है। बद्दोवाल में हुए इस हादसे के बाद विभाग पूरी तरह से चौकस हो गया है। जिन स्कूलों में मरम्मत या निर्माण आदि का काम चल रहा है वहां सुरक्षा मानकों का खास तौर पर ध्यान रखा जा रहा है। Ludhiana News
हरजोत सिंह बैंस ने कहा कि बद्दोवाल सरकारी एमिनेंस स्कूल मेन रोड पर बना है इसे बेहतरीन स्कूल बनाने के लिए सरकार करीब डेढ़ करोड़ रुपए खर्च कर रही है। शिक्षा क्षेत्र में लोगों को बेहतर सुविधा दी जाएगी। बद्दोवाल के सरकारी स्कूल हादसे पर जो राजनीतिक पार्टियां राजनीति कर रही उन्हें ये समझना चाहिए कि उन्होंने इतने वर्षों में स्कूलों के लिए कोई काम ही नहीं किया। आज जब आम आदमी पार्टी की सरकार स्कूलों का बेहतर निर्माण करवा रही है तो कुछ नेता इसमें भी राजनीतिक रोटियां सेंक रहे है। Ludhiana News
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता केएनएस कंग, सब मंड मजिस्ट्रेट (पश्चिम) हरजिंदर सिंह, जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) डिंपल मदान के अलावा नागरिक और पुलिस प्रशासन के विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी और ग्रामीण उपस्थित थे। बता दें कि 23 अगस्त को सुबह सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल बद्दोवाल के स्टाफ रूम का लेंटर गिर गया था। जिसकी पहली मंजिल पर लेंटर मरम्मत का कार्य चल रहा था। लेंटर गिरने से अध्यापिका रविंदर कौर (45) की मौत के अलावा तीन अन्य अध्यापिकाएं नरिंदरजीत कौर, सुखजीत कौर और इंदु रानी घायल हो गई थी।
यह भी पढ़ें:– ग्रामीण चौकीदारों को रक्षाबंधन का तोहफा, मानदेय बढ़ाकर किया 11 हजार रूपये