Weather Update: राजधानी दिल्ली समेत हरियाणा, पंजाब में उमस भरी गर्मी पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने भारत के कुछ राज्यों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके साथ ही मॉनसून को लेकर भी अपडेट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत में अब दक्षिण पश्चिम मॉनसून कमजोर पड़ रहा है।
उधर दूसरी ओर पूर्वोत्तर भारत व दक्षिण प्रायद्वीप क्षेत्र में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में अगले 5 दिन तक भारी बारिश हो सकती है। इस दौरान आंध्र प्रदेश के कई शहरों में भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। उधर देश के कुछ हिस्सों में मध्यम बारिश की संभावना है।
हरियाणा, दिल्ली में उमस भरी गर्मी | Weather Update
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा व दिल्ली समेत देश के उत्तर पश्चिमी राज्यों में बारिश के कोई आसार नहीं है। मौसम विभाग के अनुसार इन क्षेत्रों में उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। वहीं उत्तराखंड में 1-2 सितंबर को बारिश की संभावना है। जिसके कारण उत्तराखंड मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। उधर पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर, नागालैंड, मिजोरम व त्रिपुरा में भी अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है। आईएमडी के अनुसार, असम व मेघालय में वीरवार यानि आज से शनिवार तक बारिश होने की संभावना है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ व दक्षिण भारत के राज्यों में भारी बारिश होने की सम्भावना है। उधर आंध्र पेदश के तटवर्ती इलाकों, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी के कुछ क्षेत्रों में भी भारी बारिश होने की संभावना जताई है। उधर कर्नाटक के उत्तरी अंदरूनी क्षेत्रों में भी एक से दो सितंबर को भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है। वहीं आंध्र प्रदेश के कई जिलों में अगले 5 दिनों तक भारी बारिश की भविष्यवाणी की है। Weather Update