पीड़ित का आरोप गाजियाबाद पुलिस नही कर रही लापता भाई को खोजने में उसकी मदद और न एफआईआर दर्ज कर रही | Ghaziabad News
गाजियाबाद(सच कहूं /रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: अपने जीजा और बहन के साथ अनमोल सोमवार को नोएडा से गाजियाबाद स्थित छोटा हरिद्वार यानी गंग नहर मुरादनगर घूमने आया और इसी दौरान नहाते समय वह इस नहर में गायब गया। लापता हुए अनमोल के भाई रोहित का आरोप है कि सोमवार को उन्होंने पुलिस को लिखित तहरीर देकर घटना से अवगत कराया,लेकिन दो दिन बाद भी न तो गाजियाबाद के थाना मुरादनगर की पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज की और न ही उनके लापता हुए भाई को ही खोज पाई है। UP News
नोएडा के भंगेल निवासी पीड़ित परिवार का आरोप है कि गाजियाबाद पुलिस शिकायत के बाद भी उनकी कोई मदद नही कर रही है। नहर में डूबे युवक के भाई रोहित कुमार निवासी भंगेल नोएडा ने बताया कि सोमवार को मेरा छोटा भाई अनमोल गाजियाबाद के छोटा हरिद्वार मुरादनगर की गंग नहर में डूब गया। वह बहन और जीजा के साथ आया था। और वह सोमवार दोपहर करीब 2:00 बजे से लापता है। वह अभी तक नही मिला है। पुलिस भी कोई मदद नही कर रही है। उसने बताया कि पुलिस ने अभी तक भी इस मामले में उनकी एफआईआर दर्ज नही की है। और न ही मेरे भाई को खोज पाई है। अपने भाई को खोजने के लिए पीड़ित दर – दर मदद की गुहार लगा रहा है।
गोताघोर जो बचाने की जगह ले लेते है जान,इस नहर से रहे सावधान:नंदकिशोर गुर्जर | UP News
छोटा हरिद्वार कहे जाने वाली मुरादनगर गंग नहर 2018 में भी खूब सुर्खियों में रही। जब गाजियाबाद के लोनी से बीजेपी विधायक नंद किशोर गुर्जर की एक चिट्ठी ने उन दिनों हंगामा मचा दिया था।विधायक ने 2018 में गाजियाबाद के डीएम को एक चिट्ठी भेजी थी। जिसमें विधायक ने आरोप लगाए हैं थे कि मुरादनगर में गंगनहर पर नहाने के लिए आने वाले सैलानियों को पानी में डूबो कर मार दिया जाता है । विधायक के अलावा और भी कई पीड़ित परिवारों ने शिकायत की थी।लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।
खास बात यह है कि इस छोटा हरिद्वार कहे जाने वाली मुरादनगर नहर में आए दिन किसी न किसी के डूबने की घटना कई वर्षो से लगातार हो रही है। और पूर्व में इस मामले में नहर के घाट पर रहने वालों पर शिकायत कर्ता कई गंभीर आरोप लगाते हुए, जिलाधिकारी को शिकायत देकर मामले की जांच कराने की मांग भी उठा चुके है। मगर दुर्भाग्य है कि उसके बावजूद भी आज तक इस मामले कोई सख्त कार्रवाई नहीं हो सकी है। शिकायत कर्ताओं की मांग थी कि जिला प्रशासन नहर किनारे घाट पर डेरा जमाए बैठे लोगो की जांच करे।
उनका आरोप था कि नहर किनारे जमे लोग और गोता घोर ही नहर में नहाने आए लोगो को डुबो रहे है।और फिर उसे खोजने के नाम पर परिजनों से मोटी उगाही करते है। यह भी आरोप था कि ये लोग डूबने वाले के सोने की चेन ,अंगूठी आदि कीमती सामान भी गुपचुप तरीके से निकालकर हजम कर जाते है। लेकिन इन सब शिकायतों के बावजूद भी प्रशासन की नींद नही खुली और अभी तक भी कोई ठोस कार्रवाई नही हो सकी। इस मामले में जिला प्रशासन को तत्काल संज्ञान लेकर कार्रवाई करनी चाहिए,ताकि आने वाले समय में मासूम लोगो की जान बचाई जा सके।अब देखना यह है कि प्रशासन इस मामले में कब तक और क्या कर्रवाई करेगा। या पूर्व की भांति मूकदर्शक बनकर लोगो को मरते देखता रहेगा। नहर में अब तक दर्जनों से अधिक लोगो की छोटा हरिद्वार नहर के घाट पर डूबने से जान जा चुकी है।
क्या कहते है मुरादनगर थाना प्रभारी
मुरादनगर थाना प्रभारी से सच कहूं संवादाता ने जब इस बाबत फोन पर बात की गई तो उन्होंने कहा कि एफआईआर अभी दर्ज नही की है लापता युवक को पीएसी के गोताखोरों की टीम नहर में तलास कर रही है,युवक के मिलने पर मामला दर्ज कर लिया जाएगा।
Rajasthan में महंत की हत्या, लोगों की उमड़ी भारी भीड़, बदमाश फरार