Sahara Refund Portal:सहारा समूह की चार समितियों में देशभर के करीब 2.5 करोड़ लोगों के 1.12 लाख करोड़ रुपये अटके हुए हैं। केंद्र सरकार ने लोगों का पैसा वापिस दिलाने के लिए आॅनलाइन आवेदन की व्यवस्था के लिए जुलाई में रिफंड पोर्टल लॉन्च किया था। पोर्टल पर आवेदन करने वाले लोगों में से कुछ को पहली किस्त के तहत रकम अगस्त माह की शुरुआत में मिल चुकी है, जबकि बाकी पैसा भी जल्द जारी होने वाला है। ऐसे में जिन लोगों ने अब तक पोर्टल पर आवेदन नहीं किया है उन्हें तुरंत ऑनलाइन यह काम कर लेना चाहिए। Sahara Refund Portal
केंद्र सरकार ने चार अगस्त 2023 को सहारा समूह के 112 निवेशकों को पहले चरण के तहत 10-10 हजार रुपये की किस्त जारी की थी। निवेशकों को पहले चरण में करीब 11,20,000 रुपये वापस किए गए, जबकि सहारा समूह में करीब 2.5 करोड़ देशवासियों के 1.12 लाख करोड़ रुपये फंसे हुए हैं। इस रकम को कई चरणों में लोगों को वापस की जाएगी। अब दूसरे चरण की प्रक्रिया तीव्र गति से चल रही है। सितंबर में दूसरे चरण में लोगों के खाते में पैसा आने की संभावना है। Sahara Refund Portal
रिफंड पाने के जरूरी हैं ये काम: सहारा रिफंड पोर्टल पर आवेदकों को रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य है। एक मोबाइल के साथ आधार लिंक होना चाहिए। दूसरा उस बैंक खाते से आधार लिंक होना जरूरी है, जिस खाते में रिफंड जमा किया जाना है।
आवेदन का ऑनलाइन तरीका: यदि आपका पैसा सहारा समूह की समितियों में फंसा है तो वापिस पाने के लिए आपको रिफंड पोर्टल पर आवेदन करना होगा। इस आवेदन प्रक्रिया का आप कॉमन सर्विस सेंटर जाकर रिफंड पोर्टल पर आॅनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। सरकार ने सभी सीएससी केंद्रों को आवेदकों के मार्गदर्शन की गाइडलाइन जारी की है। सहारा रिफंड पोर्टल ँ३३स्र२://ेङ्मू१ीा४ल्ल.िू१ू२.ॅङ्म५.्रल्ल पर जाकर भी आवेदन किया जा सकता है।
सहकारिता मंत्रालय की वेबसाइट ँ३३स्र२://ूङ्मङ्मस्री१ं३्रङ्मल्ल.ॅङ्म५.्रल्ल से भी सहारा रिफंड पोर्टल पर क्लेम रिक्वेस्ट की जा सकती है।