अधिकतर चुराए गए बाईक हीरो स्पलेंडर और इनमें 7 बाईक बिना नंबरी
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। अबोहर में सिटी वन पुलिस ने एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। बाईक चोरी के मामले में सिटी वन अबोहर द्वारा काबू किए गए फाजिल्का जिले के गांव लक्खे के उतार, निवासी कुलविंद्र सिंह पुत्र सुरजीत सिंह से पुलिस ने पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर चोरी के आठ बाईक बरामद हुए हैं। Abohar News
इस संबंधी आज एक प्रेस कान्फें स का आयोजन थाना नंबर 1 मे किया गया। जिसमें जानकारी देते हुए डीएसपी अरुण मुंडन ने बताया कि एसएसपी के दिशा निर्देशों पर पुलिस प्रशासन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ा एक्शन ले रहा है। सिटी वन के प्रभारी सुनील कुमार व एएसआई रणजीत सिंह ने बाईक चोरी के मामले में 26 अगस्त को उक्त कुलविंदर सिंह के खिलाफ भांदस की धारा 379 के तहत मामला दर्ज करते हुए जैन नगरी निवासी संजय कुमार पुत्र रवि कुमार का चुराया गया बाईक बरामद किया था। उसके बाद पुलिस ने उसे पुलिस रिमांड पर लेकर कड़ी पूछताछ की तो उसकी निशानदेही पर पुलिस टीम ने उसके घर में चुराकर रखे गए 6 अन्य हीरो कंपनी के बाईक और एक अन्य गांव से दो बाईक बरामद किए हैं। Abohar News
उन्होेंने बताया कि उक्त कुलविंदर सिंह पर थाना सिटी फाजिल्का में पहले भी चोरी के मामले दर्ज हैं और वह जमानत पर बाहर आया हुआ है। उन्होंने बताया कि अधिकतर चुराए गए बाईक हीरो स्पलेंडर है और इनमें 7 बाईक बिना नंबरी हैं। डीएसपी ने बताया कि उक्त युवक बस के माध्यम से शहर आता था और शहर में रेकी कर बाईक चुराकर ले जाता था। अब इसे अदालत में पेश कर फिर से पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा ताकि इससे अन्य बाईक चोरियों के बारे में पता लगाया जा सके। Abohar News
यह भी पढ़ें:– ज्ञानस्थली स्कूल में हुआ राखी व ग्रीटिंग कार्ड बनाओ प्रतिगोगिता का आयोजन