मीरांपुर। (सच कहूँ/कोमल प्रजापति) ज्ञानस्थली पब्लिक स्कूल में राखी महोत्सव पर्व धूमधाम से मनाया गया। नन्हें-मुन्ने बच्चों ने राखी एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाए। भाइयों ने बहनों से राखी बंधवाकर उनके सम्मान एवं रक्षा का वचन दिया।रक्षाबंधन के इस पावन पर्व पर कक्षावार “राखी एवं ग्रीटिंग कार्ड बनाओ” प्रतियोगिता में कक्षा 3 से आराध्य, जुमाना, आफरी, आरव, कक्षा 4 से नंदिनी, मनन वर्मा, गौरी, मोहम्मद अब्दुला, कक्षा 5 से आध्या, शौर्य, भावेश, कक्षा 6 से
अराइना, हर्षपाल, पाखी, अबीहा, शिवांश, कक्षा 7 से खुशी, तेजश, विदिशा, विशिष्ट काम्बोज, कक्षा 8 से वानी, आरव, निहारिका, आदित्य मिश्रा, कक्षा 9 से स्नेहा अग्रवाल, कार्तिक शर्मा, गुरलीन, चन्दन, कक्षा 10 से पावनी, खुशी, अनंत, राधे, अथर्व वत्स, शिवांगी, मनस्वी सिंह, तनु चौधरी, कक्षा 11 से इंसिया, वृन्दा, अंजलि पाल, वंश विश्वकर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। Miranpur News
इस अवसर पर प्रधानाचार्य दीपक कुमार धीमान ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि त्यौहार हमारी सांस्कृतिक विरासत है तथा रक्षा बंधन सबसे उत्तम त्यौहारों में से एक है। हमें ना केवल अपनी बहनों बल्कि समस्त मातृशक्ति का सम्मान करने की शपथ लेनी चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ मौजूद रहा। Miranpur News