जमकर सराहा निर्णायकों ने प्रबंधक ने किया पुरस्कृत | Bulandshahr News
बुलन्दशहर/औरंगाबाद (सच कहूँ न्यूज)। मेन सदर बाजार स्थित लाला मुरारी लाल रामरती देवी सरस्वती बालिका विद्यालय में रक्षाबंधन (Raksha Bandhan) पर्व के उपलक्ष्य में राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल और प्रधानाचार्य शिव कुमार शर्मा ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्पार्चन करके किया। Bulandshahr News
अपने संबोधन में प्रधानाचार्य ने कहा कि रक्षाबंधन भाई बहन के अटूट प्रेम का प्रतीक है। इस पर्व पर जहां बहिनें अपने भाईयों की कलाईयों को रक्षा सूत्र के रूप में राखी बांध कर सजाती हैं और अपने भाईयों के दीर्घायु होने की कामना करतीं हैं वहीं भाई अपनी बहनों को रक्षा के वचन के साथ उपहार भेंट कर सम्मानित करते हैं। इस अवसर पर राखी बनाओ प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें जूनियर और सीनियर दोनों ही वर्गों की बालिकाओं ने हिस्सा लेकर मन भावन राखियां बनाईं। Bulandshahr News
निर्णायक मंडल ने जूनियर वर्ग में हुमैरा, शिफा, नेहा तथा सानिया अपनी अपनी कक्षाओं में प्रथम स्थान पर रहे। सीनियर वर्ग में कशिश, महक, अलीशा तथा सोनम ने पहला स्थान हासिल किया। निर्णायक मंडल में सुभाष गिरी, संजीव सैनी, साक्षी सिंघल वीर सिंह सैनी माहिरा और सबिया शामिल रहे। संचालन नैन्सी शर्मा ने किया। समरीन, प्रीति, शिवानी क्षत्रपाल सिंह व गुलिस्ता ने बच्चों का मार्ग दर्शन किया। प्रबंधक ध्रुव कुमार सिंघल ने विजेता बच्चों को आकर्षक उपहार देकर सम्मानित किया। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– द्रोपती मेघवाल के जन्मदिन पर भीड़ ने उड़ाई कांग्रेस की नींद