‘Khedaan Watan Punjab Diyan’: बरनाला (सच कहूँ/गुरप्रीत सिंह)। सीएम भगवंत मान के निर्देशों व खेल मंत्री पंजाब गुरमीत सिंह मीत हेयर के नेतृत्व में करवाई जा रही ‘खेडां वतन पंजाब दियां-2023’ सीजन-2 के संबंध में मशाल मार्च सोमवार को मानसा से जिला बरनाला में पहुुंची, जिसका गांव पक्खों कलां में शानदार स्वागत किया गया।इस मौके सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पक्खों कलां में समारोह को संबोधित करते विधायक भदौड़ लाभ सिंह उगोके ने कहा कि सीएम मान के नेतृत्व में पंजाब सरकार द्वारा राज्य में खेल संस्कृति का समर्थन देने के लिए पूरजोर प्रयास किए जा रहे हैं। ‘Khedaan Watan Punjab Diyan’
सरकार खेल संस्कृति को प्रफुल्लित करने के लिए पूरी तरह प्रयासरत: उगोके
- मशाल मार्च खेल संस्कृति व खेल भावना का प्रतीक: डिप्टी कमिशनर
- अधिक से अधिक खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन करवाने का किया आह्वान
- जिले के प्रसिद्ध खिलाड़ी मशाल मार्च में हुए शामिल
इसी कड़ी के तहत पिछले साल ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ शुरु की गई थी और इस बार सीजन-2 29 अगस्त से शुरु करवाया जा रहा है और इन खेलों के लिए पूरे जोरों-शोरों से तैयारियां की गई हैं। डिप्टी कमिशनर पूनमदीप कौर ने कहा कि जिला प्रशासन बरनाला द्वारा इन खेलों के लिए अधिक से अधिक खिलाड़ियों को रजिस्ट्रेशन के लिए प्रेरित किया जा रहा है और उनको पूरी उम्मीद है कि जिले के खिलाड़ी अधिक से अधिक मैडल हासिल कर बरनाला का नाम रोशन करेंगे।
जिला योजना बोर्ड के चेयरमैन गुरदीप सिंह बाठ ने कहा कि इस जिले ने कई प्रसिद्ध अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय खिलाड़ी पैदा किए हैं और खेलों की यह परपंरा और भी नए खिलाड़ी पैदा करेगी। इस मौके उप मंडल मैजिस्ट्रेट गोपाल सिंह ने सभी का धन्यवाद किया। इस दौरान सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पक्खों कलां के बैंड ने मशाल मार्च का नेतृत्व किया और संत बाबा लौंगपुरी स्कूल की छात्राओं ने गिद्धा व सरकारी सीनियर सैकेंडरी स्कूल पक्खों कलां के विद्यार्थियों ने मलवयी गिद्धा की प्रस्तूति दी। ‘Khedaan Watan Punjab Diyan’
इस दौरान सभी राजनीतिक शख्सियतों, प्रशासनिक अधिकारियों व खिलाड़ियों ने करीब एक किलोमीटर तक मशाल मार्च निकाला व खेलों की मशाल जलाए रखने का संदेश दिया। स्टेज सचिव की भूमिका शिक्षा विभाग से मलकीत सिंह ने निभाई।
इस मौके नगर सुधार ट्रस्ट के चेयरमैन राम तीर्थ मन्ना, मार्केट कमेटी तपा के चेयरमैन तरसेम सिंह, अतिरिक्त डिप्टी कमिशनर (विकास) नरेन्द्र सिंह धालीवाल, सहायक कमिशनर सुखपाल सिंह, डीएसपी गमदूर सिंह चहल, जिला खेल अधिकारी ओमेशवरी शर्मा, जिला शिक्षा अधिकारी शमशेर सिंह, उप जिला शिक्षा अधिकारी बरजिन्दरपाल सिंह, जिले के प्रसिद्ध खिलाड़ी हरप्रीत सिंह हैपी, बलदेव सिंंह मान, जसविन्दर कौर आशू, आकाशदीप सिंह काहनेके, स्कूल प्रिंसीपल मेजर सिंह, खेल प्रेमी व अन्य गणमान्यजन उपस्थित थे। ‘Khedaan Watan Punjab Diyan’
युवाओं के लिए खुलेगा सुनहरी भविष्य का रास्ता: विधायक
- 30 अगस्त तक करवाया जा सकता है रजिस्ट्रेशन | ‘Khedaan Watan Punjab Diyan’
बाघा पुराना (सच कहूँ/बलजिन्द्र भल्ला)। राज्य में 29 अगस्त से ‘खेडां वतन पंजाब दियां-2023’ का सीजन-2 खेल मुकाबलों की शुरूआत की जाएगी। ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-1 की सफलता के बाद पंजाब सरकार के निर्देशों व खेल मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर के नेतृत्व में ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ सीजन-2 के खेल मुकाबले करवाए जा रहे हैं। यह खेल मुकाबले युवाओं के लिए नये सुनहरी भविष्य का रास्ता खोलेंगे। उपरोक्त शब्द सोमवार को हल्का बाघा पुराना के विधायक अंमृतपाल सिंह सुखानन्द ने बाघा पुराना में पहुंची मशाल मार्च को संबोधित करते प्रकट की।
उन्होंने कहा कि आज तक की सरकारों ने राज्य की युवा शक्ति को अपने स्वार्थ के लिए इस्तेमाल किया। उनको पढ़ाई और नौकरियां देने की बजाए उनको नशों में धकेल दिया लेकिन भगवंत मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार ने युवाओं के भविष्य को चमकाने के लिए उनको नशों से दूर रहकर पढ़ाई और खेलों की तरफ ध्यान देने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ‘खेडां वतन पंजाब दियां’ के ब्लाक स्तरीय खेलों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरु हो चुकी है, जो कि 30 सितंबर तक जारी रहेगी। ‘Khedaan Watan Punjab Diyan’
उन्होंने बताया कि ब्लाक स्तरीय खेल मुकाबले 1 सितंबर से 10 सितंबर तक व जिला स्तरीय खेल मुकाबले 16 सितंबर से 26 सितंबर तक और राज्य स्तरीय खेल मुकाबले 1 अक्तूबर से 20 अक्तूबर तक करवाए जाएंगे। उन्होंने खेलों संबंधी मोगा जिले के युवाओं, आमजन व विशेष तौर पर लड़कियोंं से अपील की कि अत्याधिक अपने आप को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करवाएं ताकि सभी इन खेलों में भाग ले सकें। इस दौरान उनके नेतृत्व में बड़ी संख्या में खेल पे्रमियों ने शहर में मशाल मार्च निकाला। इस मौके बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी उपस्थित थे। इस मौके एसडीएम हरकंवलजीत सिंह व अन्य अधिकारी मौजूद थे। Khedaan Watan Punjab Diyan
यह भी पढ़ें:– Chandrayaan-3: ‘चंद्रयान-3’ की सफलता पर डेरा श्रद्धालुओं ने केक काटा