Rajasthan Roadways: जयपुर (सच कहूं न्यूज)। राजस्थान रोडवेज के श्रम संगठनों के संयुक्त मोर्चे के “रोडवेज बचाओ -रोजगार बचाओ” आंदोलन के 7वें चरण में रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदेशभर में रोडवेज की सभी इकाइयों पर पर “ढोल बजाओ-सरकार जगाओ” प्रदर्शन किये। जयपुर में रोडवेज कर्मचारियों ने अपने-अपने संगठनों के झंडों के साथ सिंधी कैम्प बस स्टैंड के अंदर चारों ओर रैली निकालकर एग्जिट गेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। Rajasthan Roadways
रैली एवं प्रदर्शन के दौरान कई ढोल बजाये जा रहे थे। संयुक्त मोर्चे के संयोजक एम.एल. यादव ने कहा कि चरणबद्ध आंदोलन को 01 माह 28 दिन का समय पूरा हो जाने के बावजूद राज्य सरकार एवं रोडवेज प्रबंधन द्वारा मांगों को पूरा करने में की जा रही देरी के कारण रोडवेज कर्मचारियों का आक्रोश दिन-प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है। 01 सितम्बर को राज्य सरकार एवं रोडवेज प्रबंधन की मांगों के प्रति नकारात्मक नीतियों के पुतले दहन किये जायेंगे। 3 व4 सितम्बर को दिन-रात के धरनों के बाद 5 सितम्बर को 24 घंटे की हड़ताल की जायेगी। Rajasthan Roadways
कार्यक्रम में संयुक्त मोर्चे के घटक संगठन एटक के कृष्ण गोपाल गुप्ता, धर्मवीर चौधरी एवं सीटू के किशन सिंह राठौड़, गणेश चौधरी एवं इंटक के आलोक दुबे, देवकरण चौधरी एवं एसोसिएशन के आनंद चौधरी, हरगोविंद चौधरी एवं कल्याण समिति के गोविंद पिल्लाई, रमेश तिवाड़ी सहित कई प्रमुख नेता थे। Rajasthan Roadways
यह भी पढ़ें:– फिजिकल फिटनेस का संदेश देने को भाजपा के दिग्गज नेताओं ने दौड़ाई साइकिलें