Body Donation: मनजीत के मरणोपरांत परिजनों ने किया शरीर दान
केसरीसिंहपुर। अपने जीवन काल में मानवता की सेवा में समय व्यतीत करने वाली मोहल्ला की मनजीत कौर मरणोपरांत अपनी देह दान करके मरकर भी अमर हो गई। बीते दिवस मालिक की गोद में जा विराजी मनजीत कौर के सचखंड वासी होने पर परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए उनके पार्थिव शरीर को चिकित्सा रिसर्च के लिए दान कर दिया। मनजीत के परिजनों ने बताया कि डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की पावन प्रेरणा पर चलते हुए उन्होंने यह कार्य किया। Body Donation
जानकारी के अनुसार केसरीसिंहपुर ब्लाक के गांव मोहल्ला की मनजीत कौर पत्नी जगराज सिंह बीते दिवस सचखंड वासी हो गई। इसके बाद उनके पुत्रों राजकरण सिंह व जसकरण सिंह ने अपनी माता की अंतिम इच्छा को ध्यान में रखते हुए डेरा सच्चा सौदा की हेल्पलाइन के माध्यम से उनका शरीर दान करने की इच्छा व्यक्त की। हेल्पलाइन पर चिकित्सा रिसर्च के लिए देह दान की अनुमति मिलने पर परिजनों ने पहले डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार लड़का लड़की एक समान को मानकर पुत्री, पुत्रवधुओं ने मनजीत की अर्थी को कंधा दिया।
श्री कृष्णा राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज कुरुक्षेत्र को पार्थिव शरीर दान
इसके बाद शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादारों की सलामी के साथ डेरा सच्चा सौदा की मर्यादा अनुसार मनजीत के पार्थिव शरीर को एंबुलेंस के माध्यम से श्री कृष्णा राजकीय आयुर्वैदिक कॉलेज कुरुक्षेत्र को दान कर दिया। इस अवसर पर डेरा सच्चा सौदा की प्रदेश स्तरीय कमेटी के 85 मेंबर गुरलाभ सिंह, किरण इन्सां सहित ब्लॉक प्रेमी समितियों के सेवादार, शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेलफेयर फोर्स विंग के सेवादार भारी संख्या में मौजूद रहे थे।
अंतिम यात्रा के समय पूरे गांव की गलियां ‘माता मनजीत कौर अमर रहे’, ‘जब तक सूरज चांद रहेगा मनजीत कौर तेरा नाम रहेगा’ नारों से गूंजायमान हो उठी। उल्लेखनीय है कि पूज्य गुरु जी ने मानवता भलाई व चिकित्सा रिसर्च में सहयोग देने के लिए मरणोपरांत देहदान व नेत्रदान जैसी अनोखी मुहिम का संचालन कर रखा है, जिसका प्रण लेते हुए हजारों डेरा सच्चा सौदा के अनुयाई देहदान कर चुके हैं। Body Donation
यह भी पढ़ें:– Stevia Cultivation: डायबिटीज जैसी बीमारी की गुलामी से मुक्ति केवल स्टीविया से मिल सकती है!