राशन की दुकान हथियाने की फिराक में कुख्यात मुकीम के परिवार का सदस्य

Kairana News
राशन की दुकान हथियाने की फिराक में कुख्यात मुकीम के परिवार का सदस्य

कैराना (सच कहूँ न्यूज)। जहानपुरा (Jahanpur) के ग्रामीणों ने कुख्यात बदमाश मुकीम काला के परिवार के एक सदस्य पर दबंगता के बल पर गांव की राशन की दुकान हथियाने का आरोप लगाते हुए थाना समाधान दिवस में शिकायती-पत्र दिया है।शनिवार को क्षेत्र के गांव जहानपुरा निवासी उस्मान, जाबिर, शमीम व जनाब आदि ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त एक शिकायती-पत्र कोतवाली कैराना पर आयोजित थाना समाधान दिवस में दिया गया। Kairana News

बताया कि गांव में सरकारी राशन की दुकान निरस्त चल रही है, जिसके आवंटन हेतु आगामी 04 सितंबर 2023 को खुली बैठक के दौरान चुनाव होना है। गांव निवासी एक महिला राशन की दुकान के आवंटन हेतु आवेदन कर रही है, जबकि वह वर्ष-2021 के पश्चात गांव में संचालित स्वयं सहायता समूह में शामिल हुई है। महिला नियमानुसार राशन की दुकान के आवंटन हेतु आवेदन की पात्र नही है। आरोप है कि महिला का पति एक दबंग व्यक्ति है तथा कुख्यात बदमाश मुकीम काला के परिवार से ताल्लुक रखता है। वह दबंगता के बल पर राशन की दुकान हथियाने की फिराक में है।

पत्र में महिला द्वारा राशन की दुकान के आवंटन हेतु किये गए आवेदन को निरस्त करने की मांग की है। वहीं, गांव निवासी मुनव्वर, वादिल, जाबिर आदि ने भी थाना समाधान दिवस में एक शिकायती-पत्र देकर राशन की दुकान के आवंटन हेतु पारदर्शी प्रक्रिया अपनाए जाने की गुहार लगाई है। उन्होंने दुकान के आवंटन के समय सुरक्षा के दृष्टिगत गांव में पुलिस बल तैनात किए जाने की मांग की है। Kairana News

यह भी पढ़ें:– शिकायतों के निस्तारण में लापरवाही बर्दाश्त नही: मंडलायुक्त