जयपुर(सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अजित पवार का नाम लेकर वे उन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं और दो दिन बाद पवार को भाजपा में शामिल कर उन्हें मंत्री बनाते हैं। इतना ही नहीं उन्हें राज्य के खजाने का जिम्मा भी देते हैं। राजनीतिक इतिहास में यह अनोखा उदाहरण है जिससे भाजपा के भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति की पोल खुल जाती है। पत्रकारों से बातचीत में गहलोत ने कहा कि ऐसा उदाहरण कभी भी, कहीं भी देखने को नहीं मिला कि किसी आदमी पर प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हैं और उसके उनकी पार्टी में शामिल होते ही सारे पाप धुल जाते हैं। Ashok Gehlot
उन्होंने कहा कि देश में जिस तरह का माहौल चल रहा है बेहद चिंताजनक है। सांप्रदायिकता बढ़ती जा रही है, भाईचारा दांव पर लगा है। ऐसे में लोकतंत्र खतरे में है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स, परदेश के बुद्धिजीवी, पत्रकार, साहित्यकार इस बात को लेकर चिंता जाहिर कर रहे हैं लेकिन भाजपा और केंद्र सरकार आंखें मूंदे बैठी है। गहलोत ने कहा कि अपराध बढ़ने का झूठ फैला कर प्रदेश को बदनाम किया जा रहा है। जबकि नेशनल क्राइम रिकॉर्ड ब्यूरो (एनसीआरबी) की रिपोर्ट कहती है कि भाजपा शासित राज्यों की तुलना में राजस्थान में अपराध घटे हैं। एनसीआरबी की रिपोर्ट करती है कि अपराध में वृद्धि और अपराध पंजीकरण दोनों अलग बात है। राजस्थान भाजपा के नेता एनसीआरबी की रिपोर्ट पढ़े बगैर बयान जारी करते हैं और प्रदेश को बदनाम कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें:– Detention Vs Arrest Difference : खबर आपके मतलब की : क्या अंतर है हिरासत और गिरफ्तारी में?