टीकाकरण के प्रति आनाकानी करने वाले परिवारों की घर – घर जाकर हो रही काउंसलिंग
- भोजपुर के कल्छीना गांव के अलावा लोनी और डासना कस्बे में किया जा रहा संवेदीकरण | Ghaziabad News
गाजियाबाद (सच कहूं/रविंद्र सिंह)। स्वास्थ्य विभाग (Health Department) यूनिसेफ के सहयोग से जनपद के उन क्षेत्रों में सामुदायिक गतिविधियां आयोजित कर रहा है, जिन क्षेत्रों में टीकाकरण के लिए आनाकानी करने वाले परिवार चिन्हित किए गए हैं। ऐसे परिवारों की काउंसलिंग के लिए यूनिसेफ के बीएमसी वार्ड और गांव स्तर पर छोटी-छोटी बैठकें आयोजित कर टीकाकरण के लाभ बता रहे हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. भवतोष शंखधर ने बताया कि टीकाकरण में आनाकानी कर रहे परिवारों को समझाने के लिए सभासदों, ग्राम प्रधानों, मस्जिद के इमाम, राशन डीलर और अन्य प्रभावी लोगों की मदद ली जा रही है। Ghaziabad News
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ. नीरज अग्रवाल ने बताया – पहले चरण में जनपद में पांच वर्ष तक के 24,652 बच्चों और 5310 गर्भवती का टीकाकरण किया गया था। अभी भी टीकाकरण से वंचित बच्चों और गर्भवती को दूसरे चरण में प्रतिरक्षित किया जाएगा। अभियान का दूसरा चरण 11 से 16 सितंबर और तीसरा चरण नौ से 14 अक्टूबर तक चलेगा। उन्होंने बताया – स्वास्थ्य विभाग बीसीजी, पोलियो, रोटा वायरस, पेंटावेलेंट यानि पांच बीमारियों से लड़ने वाला टीका (जिसमें डिप्थीरिया, गला घोंटू, काली खांसी, टिटनेस, हेपेटाइटिस शामिल हैं) के अलावा मीजल्स, रूबेला और पीसीबी (फेफड़े के संक्रमण) से बचाव के लिए नियमित टीकाकरण करता है। गर्भवती को टीडी (टिटनेस-डिप्थीरिया) का टीका लगाया जाता है, किन्हीं कारणों से नियमित टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती को सुरक्षा कवच प्रदान करने के लिए सघन मिशन इंद्रधनुष चलाया जा रहा है। Ghaziabad News
डीआईओ) ने बताया कि डीएमसी मोहम्मद शादाब के निर्देशन में यूनिसेफ की ब्लॉक स्तरीय टीम और स्वास्थ्य कर्मी घर- घर जाकर टीकाकरण से छूटे बच्चों और गर्भवती महिलाओं के परिवारों को दूसरे चरण में टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। शुक्रवार को भोजपुर ब्लॉक के कल्छीना, डासना के नाहल और निडोरी गांव और लोनी की मुस्तफाबाद कालोनी में घर-घर जाकर टीकाकरण के लिए प्रेरित किया गया। Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Rolls-Royce Car Crash: दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस-वे पर 10 करोड़ की रॉल्स रॉयस कार जलकर राख