कैराना (सच कहूँ न्यूज)। जनपद न्यायालय परिसर में आगामी 09 सितंबर 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत (National Lok Adalat) का आयोजन किया जाएगा। शुक्रवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली की सचिव एडीजे सीमा वर्मा की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण बैठक आहूत की गई, जिसमें आगामी 09 सितंबर 2023 को जनपद न्यायालय परिसर में आयोजित होने जा रही राष्ट्रीय लोक अदालत के सम्बन्ध में गहन विचार-विमर्श किया गया। Kairana News
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शामली की सचिव एडीजे सीमा वर्मा ने बताया कि आगामी 09 सितंबर 2023 को जिला एवं सत्र न्यायालय के प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जायेगा, जिसमें पारिवारिक मामलों, दीवानी वाद, मोटर एक्सीडेंट आदि के मामले को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित कराया जाएगा। जबकि फौजदारी के जुर्म इकबाल करने योग्य मुकदमे, साथ ही कम्पाउंड होने योग्य आपराधिक मुकदमें, बैंक ऋण, बिजली के मुकदमें, मोटर व्हीकल के मुकदमे आदि का निस्तारण नियमानुसार किया जायेगा। इस दौरान एसडीएम कैराना स्वप्निल कुमार यादव, तहसील कैराना अर्जुन चौहान, तहसील ऊन सचिन वर्मा व नायब तहसीलदार शामली प्रशांत अवस्थी उपस्थित रहे। Kairana News
यह भी पढ़ें:– मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश, 4 आरोपी काबू