सेंट पॉल स्कूल प्रबंधन ने बताई अपनी समस्या | Gurugram News
- ज्यादा दिनों तक पानी भरने से बढ़ रहा इमारत के गिरने का खतरा
गुरुग्राम (सच कहूँ/संजय कुमार मेहरा)। मिलेनियम सिटी (Millennium City) का एक ऐसा स्कूल, जो ड्रेन से निकलने वाले पानी में डूबा हुआ है। वहां के विद्यार्थियों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट करना पड़ा, ताकि उनकी पढ़ाई बाधित ना हो। पानी निकासी की मांग पर अधिकारियों ने उस पानी को निकालने या आगे ले जाने में असमर्थता जाहिर करते हुए हाथ खड़े कर दिए हैं।गुरुग्राम-रेवाड़ी रोड पर हरसरू गांव से ठीक पहले द्वारका एक्सप्रेस-वे किनारे काफी पुराना बना हुआ है सेंट पॉल स्कूल। Gurugram News
गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) की तरफ से मानेसर, बादशाहपुर के गंदे पानी की निकासी के लिए एक ड्रेन बनाई गई है। इस ड्रेन को पीछे से तो बना दिया गया है, लेकिन हरसरू के पास बने सेंट पॉल स्कूल के सामने इस ड्रेन को खुला छोड़ दिया गया। अब हालात ये हैं कि इस ड्रेन से निकलने वाला गंदा पानी इस स्कूल में भर गया है। बीती 24 जून 2023 को इस स्कूल में गंदा पानी भरा था, अब तक गंदे पानी की निकासी का कोई प्रबंध नहीं हो पाया है।
स्कूल के निदेशक वीनू कैलविन भट्टी ने पत्रकार वार्ता में बताया कि इस समस्या को लेकर स्कूल प्रबंधन स्थानीय प्रशासन जिला उपायुक्त, अतिरिक्त उपायुक्त, जीएमडीए, नगर निगम गुरुग्राम, नगर निगम मानेसर और मुख्यमंत्री कार्यालय तक शिकायत कर चुका है, लेकिन कहीं से कोई समाधान नहीं हुआ। जीएमडीए के अधिकारियों का जवाब है कि वे इस ड्रेन को लेकर कहां जाएं। उनका यह जवाब गैरजिम्मेदाराना है। इस गंदे पानी के भरने से स्कूल को बंद करने की नौबत आ गई है। सभी 600 बच्चों को दूसरे स्कूलों में शिफ्ट किया गया है। स्कूल के बच्चों का भविष्य अंधकारमय है। स्कूल की इमारत भी पानी भरने से कमजोर होकर गिर सकती है। क्योंकि चारों तरफ पानी भरा हुआ है।
यह भी पढ़ें:– लोन रिकवरी के पैसे बैंक में नहीं करवाए जमा, बैंक कर्मी काबू