कैराना (सच कहूँ न्यूज)। पुलिस (Police) ने मुखबिर की सूचना पर छापेमार कार्यवाही करते हुए चार गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से एक जिंदा गाय व वध के उपकरण बरामद होने का दावा किया गया है। एसपी शामली अभिषेक झा ने बताया कि प्रतिबंधित पशुओं की तस्करी एवं कटान के रोकथाम हेतु चलाए जा रहे अभियान के तहत कोतवाली कैराना पुलिस ने गुरुवार तड़के करीब पौने तीन बजे मुखबिर की सूचना पर कस्बे के जहानपुरा रोड पर
स्थित कब्रिस्तान में छापेमार कार्यवाही करते हुए चार गौ-तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से एक जिंदा गाय तथा दो छुरे, दांव, कुल्हाड़ी, पल्ली, तराजू, बाट, लकडी का गुटखा व काली पॉलिथीन आदि बरामद हुए है। पकड़े गए आरोपियों ने पुलिस पूछताछ में अपना नाम व पता अंसार, मेहरबान, सोनू उर्फ शानू व रहमान निवासीगण मोहल्ला छड़ियान कस्बा कैराना बताया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के विरुद्ध सम्बंधित धारा में अभियोग पंजीकृत करके उनका चालान कर दिया है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– Arjun Ram Meghwal: स्टैंडअप इंडिया से दलितों को एक करोड तक का लोन