किसानों ने खुद नहर को बांधने के प्रयास किए शुरू | Abohar News
- कहा, अगर कटाव को तुरंत नहीं भरा गया तो आगे के किसानों को नहीं मिल पाएगा पानी | Abohar News
अबोहर (सच कहूँ न्यूज)। सीतो रोड सेलिब्रेशन पैलेस के निकट ढाणी कुलदीप सिंह के निकट से मलूकपुरा माइनर (Malukpura Minor) सोमवार देर शाम अचानक टूट गई। नहर में 40 से 50 फुट का कटाव आ गया। नहर टूटने का पता चलते ही भारतीय किसान यूनियन खोसा के प्रांतीय सचिव गुणवंत सिंह खुद मौके पर पहुंचे व किसानों से अपील की कि वह खुद अपने अपने साधन लेकर पहुंचे ताकि नहर को अपने स्तर पर ही बांधा जा सके।
गुणवंत सिंह ने कहा कि नहर टूटने से बड़ा नुकसान यह होगा कि आगे के किसानों को पानी नहीं मिलेगा जबकि पहले ही नरमे व बाग पानी की कमी के कारण सूख रहे है। उन्होंने कहा कि अगर नहर बांधने का काम प्रशासन पर छोड़ दिया तो पीछे से नहर बंद करवाने से फिर से दो तीन दिन तक पानी नहीं आएगा, जिससे किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ेगा। उन्होंने बताया कि नहर में आज ही पानी छोडा गया था कि इससे नहर टूट गई।
उन्होंने बताया कि नहर टूटने से अगर इसको तुरंत नहीं बांधा गया तो बल्ल्ुआना व अबोहर हल्के के किसानों को काफी नुकसान उठाना पड़ेगा। गुणवंत सिंह ने कहा कि अगर माझे के किसान मिलकर दरिया का बांध बाध सकते है तो वह 40-50 फुट नहर का कटाव क्यों नहीं भर सकते। समाचार लिखे जाने तक किसान मौके पर पहुंचने शुरू हो चुके थे व नहर बांधने के प्रयास में जुट गए थे। Abohar News
यह भी पढ़ें:– बाइक चोर गिरफ्तार