बुलन्दशहर/स्याना (सच कहूँ न्यूज)। कोतवाली पुलिस (Kotwali Police) ने चेकिंग अभियान चलाकर जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे वाहनों के चालान काटे। सोमवार को कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी अशोक कुमार के नेतृत्व में नगर के गढ़ हाईवे मार्ग स्थित सराय पुलिस चौकी पर वाहन चेक अभियान चलाया गया। Siyana News
सराय पुलिस चौकी इंचार्ज जितेंद्र कुमार ने बताया कि चेकिंग के दौरान पुलिस कर्मियों ने आधा दर्जन ऐसे वाहनों के चालान काटे जिन पर जाति और धर्म सूचक शब्द लिखे हुए थे। बताया कि वाहनों पर धर्म और जाति सूचक शब्द लिखना यातायात नियमों की अवहेलना है। वहीं इसके अलावा पुलिस कर्मियों ने मार्ग पर घूम रहे संदिग्ध वाहनों की तलाशी भी ली। पुलिस द्वारा अचानक किए गए चेकिंग अभियान से वाहन चालको में अफरा-तफरी मच गई। जिसके चलते कुछ वाहन चालक चेकिंग को देखकर पीछे से ही अपने वाहनों को लेकर खिसक गए। Siyana News
यह भी पढ़ें:– समाजसेवियों ने सड़क हादसे में शहीद हुए सैनिकों को कैंडल जलाकर दी श्रद्धांजलि