किसान के खिलाड़ी बेटे को केरल में सराहनीय कार्य करने पर किया गया सम्मानित
- महिला की जान बचाने पर केरल पुलिस विधायक समाजसेवी लोगों ने किया था सम्मानित Bulandshahr News
बुलन्दशहर (सच कहूँ न्यूज)। शिकारपुर (Shikarpur) तहसील क्षेत्र के गांव महमदपुर निवासी किसान के बेटे अजय वीर पुत्र हरपाल सिंह कई वर्षों से केनाइंग खेल के खिलाड़ी है जो कि उत्तराखंड के रुड़की तथा मध्यप्रदेश के भोपाल में रह कर अपने खेल की प्रैक्टिस कर रहे है और कई राष्ट्रीय चेम्पियनशिप में कई मेडल भी जीत चुके है जिन्होंने पहले भी गांव और जनपद का नाम रोशन किया है। Bulandshahr News
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अजयवीर अपने घर पहुँचे थे जहाँ पर मीडिया से वार्ता करते हुए कुछ जानकारी साझा की है उन्होंने बताया है कि में वॉटर स्पोर्ट्स का खिलाड़ी हूँ जो कि केनाइंग खेल खेलता हूँ अभी जल्दी में मुझे केरल पुलिस की तरफ से केनाइंग खेल खेलने के लिए केरल राज्य के जिला अल्पपुडा करूमण्डी केरल में भेजा गया था जहाँ पर नदी में प्रैक्टिस के दौरान एक महिला नदी में मछलियों को दाना डाल रही थीं उसी समय उसका पैर फिसल कर नदी में डूब गई जिसको मैं और मेरे एक साथी ने कड़ी मशक्कत के बाद महिला को जीवित बाहर निकाल लिया इस सराहनीय
कार्य को देखते हुए केरल के विधायक द्वारा अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया तथा इसी क्रम में चर्च के फादर तथा केरल पुलिस के डीसी तथा महिला ने स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया है इस सराहनीय कार्य की चहुँओर चर्चा हुई है। खिलाड़ी अजयवीर तथा साथी आनंद पटेल आईटीबीपी जवान को सम्मानित किया गया है खिलाड़ी अजयवीर ने साथ ही एक अहम जानकारी और दी है कि मेरा चयन उत्तर प्रदेश पुलिस के स्पोर्ट्स कोटा में हो चुका है इस कामयाबी पर परिवार में खुशी का माहौल है तथा उनके शुभचिंतकों ने फोन पर बधाई प्रेषित की हैं। Bulandshahr News
यह भी पढ़ें:– कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की मनाई पुण्यतिथि