दस दिन में दो जगहों पर काम करना शुरू कर देंगी ट्रैफिक सिग्नल लाइटें
हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। शहर में यातायात को व्यवस्थित और नियंत्रित करने के लिए नगर परिषद की ओर से प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाई जा रही हैं। पिछले साल टाउन में जंक्शन मार्ग स्थित अति व्यस्त भारत माता चौक पर शहर की पहली ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई गई थी। Hanumangarh News
अब जंक्शन व टाउन शहर में तीन और अति व्यस्त चौराहों पर ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगाने का कार्य होगा। शनिवार को नगर परिषद के कनिष्ठ अभियंता कमल कुमार की देखरेख में जंक्शन में राजीव चौक व बस डिपो के पास ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाने का कार्य शुरू हो गया। नगर परिषद अधिकारियों की मानें तो कार्य पूर्ण होने के बाद दस दिन में इन दोनों जगहों की ट्रैफिक सिग्नल लाइटें काम करना शुरू कर देंगी। Hanumangarh News
इसके बाद टाउन में यातायात पुलिस थाना के सामने चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लाइट लगाई जाएगी। नगर परिषद की ओर से करीब 40 लाख रुपए की लागत से ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगवाई जा रही हैं। Hanumangarh News
जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन व टाउन शहर के अति व्यस्त चौराहों पर सुबह-शाम के समय अधिक यातायात रहने के कारण दिन में कई बार जाम के हालात पैदा हो जाते हैं। यातायात को नियंत्रित करने में चौक-चौराहों पर तैनात यातायात पुलिस कर्मियों के भी पसीने छूटने लगते हैं। विशेषकर सुबह और शाम के समय तो वाहनों से जाम की स्थिति बनती है। ट्रैफिक सिग्नल लाइटें लगने से यातायात व्यवस्थित होगा और जाम की स्थिति से निजात मिलेगी।
यह भी पढ़ें:– गहलोत ने दी जोधपुर जिले में पेयजल के लिए 62 करोड़ रुपए की मंजूरी