हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। विधायक विनोद भयाना (Vinod Bhayana की ओर से नारियल तोड़कर विकास कार्यों की शुरुआत व उद्घाटन करने का सिलसिला लगातार जारी है। उन्होंने शुक्रवार को हल्के में 61 लाख रुपए लागत की पांच विकास परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया और इसके तुरंत बाद नारियल तोड़कर निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया। Hansi News
इन में वार्ड नंबर 12 में छोटू नंदा के मकान से रामनिवास के मकान तक कर्मवीर वाली गली, पंजाबी धर्मशाला से गुर्जर चौक तक की गली तथा पुरानी आॅटो मार्केट में 20 लाख की लागत से बनने वाले ग्रीन बेल्ट के निर्माण कार्य को शुरु करवाया गया है। उन्होंने कहा कि इन तीनों विकास कार्यों पर 37 लाख रुपए की धनराशि खर्च होगी। इन तीनों विकास कार्यों का निर्माण 6 माह के अंदर पूरा हो जाएगा।
विधायक ने आगे बताया कि ढाणी देपल गांव में भी 19 लाख रुपए की लागत से नवनिर्मित एक गली का उद्घाटन किया गया है। विधायक आदर्श ग्राम योजना के अंतर्गत चौपाल निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। अब जल्द ही चौपाल का निर्माण कार्य किया शुरु करवाया जाएगा। इस अवसर पर नगर परिषद के एमई जयवीर सिंह, सचिन जेई, शंटी भुझेजा, दीपक मुंजाल, महेश बंगा, वीरभान मल्होत्रा मौके पर मौजूद रहे। Hansi News
यह भी पढ़ें:– Social Media News: अश्लील पोस्ट पर माफी नहीं सजा मिलेगी: सुप्रीम कोर्ट