चुलियाणा दूहन में समस्याओं का अंबार, गलियों में खड़े गंदे पानी से ग्रामीण परेशान

Rohtak News
चुलियाना दूहन में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। गलियों में खड़े गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान है।

रोहतक (सच कहूँ न्यूज)। चुलियाना दूहन में समस्याओं का अंबार लगा हुआ है। गलियों में खड़े गंदे पानी की निकासी नहीं होने से ग्रामीण काफी परेशान है। ग्रामीणों का कहना है कि कई बार प्रशासनिक अधिकारियों को गांव की समस्याओं बारे अवगत कराया जा चुका है, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष नवीन सांपला ने गांव का दौरा किया और ग्रामीणों की समस्याओं को जाना। Rohtak News

ग्रामीणों ने बताया कि घेसल ठौले की गली में तकरीबन दो महीने से गंदे पानी का ठहराव बना हुआ है। यह गांव की मैन गली है, जिससे स्कूल के बच्चों एवम सभी ग्रामीणों का रोजमर्रा का आवागमन होता रहता है। गांव में पानी के निकासी के कोई ठोस प्रबंध नहीं है, जिसके चलते यह समस्या बनी हुई है। पानी के ठराव की वजह से लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है, एवम मच्छरों की वजह से लोग बीमार पड़ने लगे है। नवीन सांपला ने गढ़ी सांपला किलोई के मौजूदा विधायक भूपेन्द्र सिंह हुड्डा पर तंज कसा और कहा कि हुड्डा सिर्फ चौधर के नाम पर क्षेत्र की जनता को बहला फुसलाकर वोट मांगते है, लेकिन बाद में कभी भी क्षेत्र के लोगों की सुध नहीं ली है। Rohtak News

इतना ही नहीं गठबंधन सरकार भी विकास के नाम पर झूठ बोल रही है, जबकि ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है, लेकिन सरकार कुंभकर्णी नींद सोए हुए है। उन्होंने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि आम आदमी पार्टी की सरकार बनते ही सभी मूलभूत सुविधाएं लोगों को उपलब्ध करवाई जाएगी। इस अवसर पर अरुण योगी, अंकित, अतर सिंह, जभगवान, धर्मवीर, मुंशीराम, अशोक, जगदीश, सुरेश, सुनील, कवर सिंह व आनंद, राजू प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:– यमुनानगर में फैले डेगूं को लेकर आप कार्यकर्ता चिंतित