उपायुक्त ने किया पुल का निरीक्षण | Punjab Flood
- पुल की नाजुक हालत देख जिला प्रशासन ने आवागमन रोका
गुरदासपुर (सच कहूँ न्यूज/राजन मान)। Punjab Flood: बाढ़ के पानी ने चक शरीफ से भैणी मियां खां जाने वाले रास्ते पर बने नाले के पुल को क्षतिग्रस्त कर दिया है, जिससे पुल ढह गया है। उपायुक्त डॉ. जिला योजना समिति के अध्यक्ष हिमांशु अग्रवाल ने आज सुबह जगरूप सिंह सेखवां और लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों के साथ इस पुल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए पुल को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है। Punjab Flood
उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने बताया कि चक शरीफ से भैणी मियां खां के रास्ते में एक नाला है जिस पर यह पुल बना हुआ है। उन्होंने कहा कि नाले में बाढ़ के पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो गया है। उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों ने पुल का निरीक्षण करने के बाद इसे असुरक्षित घोषित कर दिया और यातायात बंद कर दिया गया। Amritsar News
जिला प्रशासन ने वैकल्पिक मार्गों की जानकारी साझा की | Punjab Flood
उपायुक्त डॉ. हिमांशु अग्रवाल ने कहा कि चक शरीफ से भैणी मियां खां तक पहुंचने के लिए दूसरे रास्तों का इस्तेमाल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि इसके लिए तीन अलग-अलग वैकल्पिक मार्ग हैं, जिनमें से भैणी मियां खां से घोडेवान, तुगलवाल, गुरदासपुर, तिबारी, पुराना शाला होते हुए चक शरीफ पहुंचा जा सकता है। दूसरा मार्ग चक शरीफ से झंडा गुजर और कोटला गुजर से होते हुए भैणी मियां खां तक और तीसरा मार्ग चक शरीफ से बलवंडा, राजू बेला, चिचरा होते हुए भैणी मियां खां तक है। Punjab Flood
यह भी पढ़ें:– Zero Shadow Day 2023: जब परछाई भी छोड़ गई साथ, जानिए कैसे बनते हैं ऐसे हालात?