पावन एमएसजी शुभ भंडारे पर पूज्य गुरु जी ने पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के परोपकारों को साझा करते हुए बताया कि बेपरवाह जी ने उनको अपना रूप बनाया तो उनका (पूज्य हजूर पिता जी) का ब्लड ग्रुप भी बेपरवाह जी के ब्लड ग्रुप के साथ का हो गया।
आप जी ने पावन गुरुगद्दी पर विराजमान होने से पहले सन् 1984 में बनवाए ड्राईविंग लाईसैंस की फोटो साध-संगत को दिखाते हुए फरमाया कि पहले उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव था लेकिन जब पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने अपने पावन कर कमलों से हमारी छाती में अंगुली मार कर पावन वचन फरमाए कि ‘हम थे, हम हैं और हम ही रहेंगे’। आप जी ने फरमाया कि उनके पावन वचनों के बाद हमारा ब्लड ग्रुप जो पहले ओ पॉजिटिव था, वह बेपरवाह जी के ब्लड ग्रुप के साथ मेच करता हुआ ओ नैगेटिव हो गया, जो अपने आप में एक बहुत बड़ा करिश्मा है, जो आज तक कहीं भी देखने-सुनने को नहीं मिला।
भंडारे पर पहुंचे डेढ़ करोड़ से अधिक श्रद्धालु
मंगलवार को सरसा के इतिहास में एक सुनहरी अध्याय लिखा गया। पूरा क्षेत्र रूहानियत के रंग में रंगा नजर आया। धूमधाम से मनाए गए पावन एमएसजी भंडारे के शुभ अवसर पर एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र, शाह सतनाम जी धाम सरसा में डेरा श्रद्धालुओं का डेढ़ करोड़ से ज्यादा भारी जनसैलाब उमड़ा। आश्रम का मुख्य पंडाल भंडारा शुरु होते ही खचाखच भर गया। साध-संगत के भारी इकट्ठ को देखते हुए कई और पंडाल भी बनाने पड़े।
सच्चे रूहानी रहबर पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने एमएसजी डेरा सच्चा सौदा व मानवता भलाई केन्द्र , शाह सतनाम जी आश्रम, बागपत, बरनावा (उत्तर प्रदेश) से आॅनलाइन गुरुकुल के माध्यम से साध-संगत को अपने पावन वचनों से निहाल किया। इस पावन दिवस के शुभ अवसर पर खुशी के मारे साध-संगत के पैर धरती पर नहीं लग रहे थे और हर कोई अपने-अपने अंदाज में खुशी मनाता हुआ दिखाई दिया। इससे पहले स्वतंत्रता दिवस की सुबह पूज्य गुरु जी ने तिरंगा झंडा फहराकर समूह में राष्टÑगान भी गाया। इसके पश्चात पर्यावरण की शुद्धता के लिए पूज्य गुरू जी ने अपने पाक-पवित्र कर-कमलों से पौधारोपण किया। तत्पश्चात देश-दुनिया में साध-संगत ने लाखों की संख्या में पौधारोपण किया।
इस पावन दिवस के शुभ अवसर पर शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा पूज्य गुरु जी की पावन रहनुमाई में किए जा रहे मानवता भलाई कार्यों से प्रेरित होकर 5600 नए सेवादार शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सदस्य बने। मानवता भलाई के कार्यों को जारी रखते हुए 556 परिवारों को फूड बैंक से राशन, नशा छोड़ने वाले 556 युवाओं को सेफ कंपेन के तहत पौष्टिक आहार, आशियाना मुहिम के तहत 15 परिवारों को नए मकान की चाबियां सौंपी गई।
खुशियों भरे इस शुभ अवसर पर 56 फुट लंबी राखी व 56 फुट लंबे बधाई कार्ड के रूप में पूज्य गुरु जी को बधाई दी गई। इसके अलावा बीते दिनों दौरान भारी बारिश से आई बाढ़ के दौरान शाह सतनाम जी ग्रीन एस वैल्फेयर फोर्स विंग के सेवादारों द्वारा अपनी जान पर खेलकर लोगों की कीमती जिंदगी व अधिक आर्थिक नुक्सान होने से बचाव के लिए दिए योगदान के लिए हरियाणा के कई गांवों से पहुंचे पंचों-सरपंचों ने पावन एमएसजी भंडारे में पहुंचकर पूज्य गुरु जी व सेवादारों का तहदिल से धन्यवाद किया। वहीं शाम के समय एमएसजी भंडारे में साध-संगत की सुविधा हेतु सरसा आश्रम में जगह-जगह पानी की छबीलें व मेडिकल सहायता केन्द्र भी बनाए गए।