Saint MSG के पावन अवतार दिवस पर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प
जयपुर (सच कहूं न्यूज)। Rajasthan News: पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के 56वें पावन अवतार दिवस पर राजस्थान में डेरा सच्चा सौदा के विभिन्न ब्लॉकों की ओर से 15 अगस्त को पौधारोपण किया गया। इस दौरान साध-संगत ने सुबह 9 बजे अपने-अपने ब्लॉक के सार्वजनिक स्थलों पर ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ नारा लगाकर व विनती बोलकर हजारों की संख्या में पौधे लगाए। राजधानी जयपुर सहित अलवर, सीकर, नीम का थाना, दौसा, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झुंझुनूं, चूरू, दूदू जिले के ब्लॉकों में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। इन जिलों के 43 ब्लॉकों में 14530 पौधे रोपित किए गए हैं। Rajasthan News
पौधों की समुचित देखभाल का संकल्प लिया | Rajasthan News
डेरा भंगीदास जगदीश इन्सां ने बताया कि ब्लॉक जयपुर, कोटा व बांदीकूई में 1000-1000, मंडावर, टोडाभीम में 800-800, अलवर में 700 लगाए गए हैं। वहीं, सरदारशहर में 600, पिलानी, उदयपुर वाटी, गोविदंगढ़ में श्रीमाधोपुर व मुबारिकपुर में 500-500, खंडेला, बधाला, फुलेरा, तिजारा, चिढवई ब्लॉक में 400-400 पौधे रोपित किए। इसी तरह ब्लॉक किशनगढ़, बहादुरपुर, बहरोड़, मलसीसर व दौसा में 300-300 पौधे, रावतभाटा, सीकर ब्लॉक 250-250, खेतड़ी, झुंझुनुं, बांरा, बूंदी, पाटन, जमवारामगढ़, भरतपुर, धौलपुर, तारानगर, गोविंदगढ़ तथा राजगढ अलवर में 200-200 पौधे लगाए गए हैं। Rajasthan News
साध-संगत ने ब्लॉक ददरेवा में 150, देसुला, शाहजहांपुर, इटावा, पनवाड़ में 100-100 पौधे, अजीजपुर में 80 पौधे, फतेहपुर व भवानी मंडी ब्लॉक की साध-संगत ने विभिन्न प्रजातियों के 50-50 पौधे लगाकर उनकी समुचित देखभाल का संकल्प लिया। इससे पहले साध-संगत ने पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां की प्रेरणा से हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया और देश की एकता और अखंडता को बरकरार रखने का संकल्प लिया। Rajasthan News
यह भी पढ़ें:– Ashok Gehlot: लोकतंत्र की रक्षा करना हम सभी का दायित्व