पौधे लगाकर उनकी सारी जिंदगी संभाल करना अपने आप में एक बहुत बड़ी बात है: मुकेश इंसा | Bhopal News
- प्रशंसनीय: पूज्य गुरुजी के 56 में अवतार दिवस पर डेरा सच्चा सौदा के श्रद्धालुओं ने धरा को दी हरियाली की सौगात
भोपाल (सच कहूँ न्यूज)। मध्यप्रदेश की साध संगत ने पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां का 56वां पावन अवतार दिवस व एमएसजी भंडारा पौधारोपण (Tree Planting) कर मनाया। पौधारोपण में मध्यप्रदेश की समस्त साध-संगत ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया पौधारोपण की शुरूआत मध्य प्रदेश के 85 मैंबर मुकेश इंसा जी व हरियाणा के 85 मैंबर रामपाल इन्सां जी ने अरदास व पवित्र नारा ‘धन-धन सतगुरु तेरा ही आसरा’ लगाकर की।
इसके पश्चात समस्त साध-संगत ने भी नारे के साथ ही पौधारोपण शुरू किया। 85 मैबर मुकेश इन्सां ने बताया की मध्य प्रदेश की साध संगत ने आज सुचैनपुर धाम बुधनी में 637 पौधे लगाए हैं उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य सिर्फ पौधारोपण करना ही नहीं बल्कि अपने बच्चों की तरह संभाल करके उन्हें वृक्ष बनाना है क्योंकि पौधे भी हमारे जीवन के महत्वपूर्ण अंग है इसलिए सभी को ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने चाहिए। Bhopal News
वहीं दूसरी ओर मध्यप्रदेश की समस्त साध संगत ने शाम 6 बजे शुरू हुए पावन एमएससी भंडारे में भी भारी तादाद में शिरकत की। इस भंडारे के कार्यक्रम में सभी पक्की समितियों के सेवादारो ने अपनी-अपनी सेवाओं को बखूबी निभाया। लंगर-भोजन से लेकर ट्रैफिक तक सभी तरह के प्रबंध की व्यवस्था लाजवाब बनाई हुई थी। पूरे दरबार को दुल्हन की तरह सजाया गया। वहीं समस्त साध संगत के लिए पावन भंडारे में लंगर के रूप स्पेशल मटर पनीर, मिक्स वेज व शाही खीर बनाई गई और सारी साध संगत को बूंदी का प्रसाद भी बांटा गया। भंडारे के अंत तक पूरी रात साध संगत एकचित होकर पूज्य गुरू जी के वचनों को एकचित होकर सुनती रही, वही पूज्य गुरू जी द्वारा गाई गई भजनों की मैसअप पर साध-संगत खुब झूमी। बहुत ज्यादा इंतजाम होने के बावजूद भी साध-संगत के प्यार के आगे सभी तरह के प्रबंध छोटे पड़ गए।
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के 85मैंबर भाई चंद्रेश शर्मा, रामअवतार इन्सां, भोगी राम इन्सां, शंकर कापसै, मुकेश इन्सां, रामपाल इन्सां, शीशपाल इन्सां, लक्ष्मी नारायण इन्सां और बहनें रीना इन्सां, माला इन्सां, रानी इन्सां, सुखविंदर इन्सां व ब्लाक प्रेमीसेवक बृजेश अग्रवाल इंसा व शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के सैकड़ों सेवादारो के साथ भारी तादाद में साध संगत मौजूद रही। Bhopal News
यह भी पढ़ें:– पंजाब में कई गांवों में बाढ़ का खतरा, प्रशासन अलर्ट